Tweet of former Indian openers regarding Mumbai and Bengaluru match; Sachin wrote- Unbelievable, Sehwag wrote- Best gift of IPL, 2020 | मुंबई और बेंगलुरु के मैच को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर्स का ट्वीट; सचिन ने लिखा- अविश्वसनीय, सहवाग ने लिखा- आईपीएल, 2020 का सबसे अच्छा गिफ्ट

  • Hindi News
  • Sports
  • Tweet Of Former Indian Openers Regarding Mumbai And Bengaluru Match; Sachin Wrote Unbelievable, Sehwag Wrote Best Gift Of IPL, 2020

दुबई6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में आईपीएल-13 का 10 वां मैच सुपर ओवर में गया, जिसे बेंगलुरु ने जीत लिया। (फोटो-आईपीएल)

  • आईपीएल-13 का 10वां मैच, लगातार दूसरा ऐसा मैच जिसमें 400 से ज्यादा रन बने
  • आईपीएल में खेले गए 10 मैचों में 4 ऐसे मैच, जिनमें किसी एक टीम ने या दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए

सोमवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में आईपीएल-13 का 10 वां मैच खेला गया। इस मैच में कुल 402 रन बने। बेंगलूरु ने 201 जबकि मुंबई ने भी 201 रन बनाए। मैच सुपर ओवर में गया। आईपीएल में लगातार दो मैचों के दोनों पारियों में, 200+ स्कोर देखकर पूर्व भारतीय ओपनर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी हैरान हो गए और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

अबतक आईपीएल में खेले गए 10 मैचों में 4 मैच ऐसे रहे हैं जिनमें, किसी एक टीम ने या दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए। भारत की तुलना में यूएई में कम स्कोर बनने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन स्लो विकेट होने के कारण तेज गेंदबाज महंगे साबित हो रहे हैं, और स्पिनरों को भी पिच से कोई खास मदद नहीं मिल रही है। आईपीएल का 13वां सीजन अबतक बल्लेबाजों के नाम रहा है।

सचिन ने लिखा- अविश्वसनीय

मुंबई के लिए खेल चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का मैच के बाद ट्वीट आया। सचिन मैच को लेकर काफी सरप्राइज थे और मैच को अविश्वसनीय बताया।

सचिन ने दो ट्वीट करते हुए लिखा, “दोनों टीमों ने बहुत अच्छा खेला, क्या कर सकते हैं ! अविश्वसनीय मैच।”

सबके अंदर तेवतिया, बस जगाने की जरूरत है

इस मैच को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी दो ट्वीट करते हुए लिखा, “आईपीएल, 2020 का सबसे अच्छा गिफ्ट है। सबके अंदर तेवतिया है, बस जगाने की जरूरत है।”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC ISS/IES 2020| Admit card for Indian Statistical Service and Indian Economic Service Examination released, exam to be held from 16 to 18 October, download from upsc.gov.in | इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस और इंडियन इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 16 से 18 अक्टूबर तक होगी परीक्षा, upsc.gov.in से करें डाउनलोड

Tue Sep 29 , 2020
Hindi News Career UPSC ISS IES 2020| Admit Card For Indian Statistical Service And Indian Economic Service Examination Released, Exam To Be Held From 16 To 18 October, Download From Upsc.gov.in 3 घंटे पहले कॉपी लिंक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (ISS) और इंडियन इकोनॉमिक सर्विस […]

You May Like