- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl 2020
- SRH Vs RR LIVE Score Today Updates | Sunrisers Hyderabad Vs Rajasthan Royals IPL 2020 Match 26th Live Cricket Score And Latest Updates
दुबई20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आईपीएल के 13वें सीजन का 26वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। लगातार 4 मैच हार चुकी राजस्थान की टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हो सकती है। स्टोक्स यूएई में अपना क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर चुके हैं। ऐसे में कप्तान स्टीव स्मिथ टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत करने के लिए एंड्र्यू टाई की जगह उन्हें मौका दे सकते हैं।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फॉर्म में दिख रही है। कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो रन बना रहे हैं और राशिद खान की गेंदबाजी में भी धार दिख रही है। ऐसे में हैदराबाद के पास राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में जगह बनाने का मौका होगा।
पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 5वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद 5वें स्थान पर है। हैदराबाद ने सीजन में कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा। 6 पॉइंट्स के साथ वह 5वें स्थान पर है।
शुरुआती मुकाबले जीतने के बाद सभी मैच हारी राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स की सीजन में शुरुआत तो शानदार हुई थी, लेकिन उसके बाद उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उतरती नजर आई। रॉयल्स ने अपने पिछले चारों मुकाबले हारे हैं। 4 पॉइंट्स के साथ वह 7वें स्थान पर है। ऐसे में इस मैच में वह जीत की पटरी पर वापस आना चाहेगी।
हैदराबाद-राजस्थान के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं, वहीं, राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
हैदराबाद ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।
आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.50% है। एसआरएच ने अब तक कुल 114 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 61 मैच जीते और 53 हारे हैं। वहीं, राजस्थान का सक्सेस रेट 50.66% है। राजस्थान ने अब तक कुल 153 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 77 जीते और 74 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।