Mukesh Ambani added ₹90 crore per hour to his wealth in the last six months, says Hurun report | पिछले 6 महीनों से हर घंटे 90 करोड़ रुपए कमा रहे हैं मुकेश अंबानी; हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहली पोजीशन पर

  • Hindi News
  • Business
  • Mukesh Ambani Added ₹90 Crore Per Hour To His Wealth In The Last Six Months, Says Hurun Report

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • इंडिया इंफोलाइन (आईआईएफएल ) वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2020 का नौवां एडीशन जारी
  • 31 अगस्त, 2020 तक 1,000 करोड़ रुपए या उससे अधिक की संपत्ति वाले देश के सबसे अमीर लोगों की है यह लिस्ट

मुकेश अंबानी पिछले 6 महीने से हर घंटे 90 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। वह भी ऐसे समय में जब कोरोना की वजह से आर्थिक गतिविधियां ठप रही हैं। यह जानकारी हुरुन इंडिया और आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट में दी है। आज आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2020 का नौवां एडिशन जारी किया गया। 31 अगस्त 2020 तक 1,000 करोड़ रुपए या उससे अधिक की संपत्ति वाले भारत के सबसे धनी लोग इस लिस्ट में शामिल होते हैं।

9 वें साल लगातार पहले स्थान पर अंबानी

इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 9वें साल टाॅप पोजीशन पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल आय 6,58,400 करोड़ रुपए है। पिछले 12 महीनों में उनकी कुल संपत्ति में 73% की बढ़ोतरी हुई है। 2020 के एडिशन में 828 भारतीय शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, 63 साल के अंबानी ने लॉकडाउन के दौरान यानी मार्च से अगस्त तक के बीच में हर घंटे 90 करोड़ रुपए के हिसाब से कमाई की है। वर्तमान में अंबानी एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

रैंक बिजनेसमैन नेटवर्थ (करोड़ रुपए में) कंपनी
1 मुकेश अंबानी 6,58,400 रिलायंस इंडस्ट्रीज
2 हिंदुजा ब्रदर्स 1,43,700 हिन्दुजा
3 शिव नाडर एंड फैमिली 1,41,700 एचसीएल
4 गौतम अडानी एंड फैमिली 1,40,200 अडानी
5 अजीज प्रेमजी 1,14,400 विप्रो
6 साइरस एस. पूनावाला 94,300 सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
7 राधाकिशन दमानी एंड फैमिली 87,200 एवेन्यू सुपरमार्ट्स
8 उदय कोटक 87,000 कोटक महिंद्रा बैंक
9 दिलीप संघवी 84,000 सन फार्मा
10 साइरस पालोनजी 76,000 शापूरजी पालोनजी
10 शापूरजी पालोनजी 76,000 शापूरजी पालोनजी

अंबानी के बाद हिंदुजा ब्रदर्स दूसरे पायदान पर

लंदन स्थित हिंदुजा बंधुओं (एसपी हिंदुजा, अपने तीन भाइयों के साथ) ने 1,43,700 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। ​​इनकी कुल संपत्ति 1,43,700 करोड़ बताई गई है। लिस्ट में तीसरे स्थान पर 1,41,700 करोड़ की संपत्ति के साथ एचसीएल (HCL) के संस्थापक शिव नाडर हैं। उसके बाद चौथे स्थान पर गौतम अडानी और परिवार और पांचवें स्थान पर अजीम प्रेमजी हैं।

राधाकिशन दमानी को मिली जगह

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के संस्थापक राधाकिशन दमानी को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में सातवें स्थान पर जगह मिली है। टॉप 10 की सूची में अन्य नामों में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस एस पूनावाला, कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक, सन फार्मा के दिलीप सांघवी और शापूरजी पालोनजी मिस्त्री ग्रुप के साइरस पालोनजी मिस्त्री और शापूरजी पालोनजी मिस्त्री शामिल हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

China opposed the infrastructural facilities being built by India in Ladakh, saying - no action should be taken which increases the tension | चीन ने लद्दाख में भारत की ओर से बनाई जा रही ढांचागत सुविधाओं का विरोध किया, कहा- कोई ऐसा कदम न उठाया जाए जिससे तनाव बढ़े

Wed Sep 30 , 2020
Hindi News International China Opposed The Infrastructural Facilities Being Built By India In Ladakh, Saying No Action Should Be Taken Which Increases The Tension बीजिंगएक घंटा पहले कॉपी लिंक इस साल जून में गलवान घाटी में हिंसा के बाद सड़क के रास्ते लद्दाख के फॉरवर्ड पोस्ट तक जाते भारतीय सेना […]