Indian captain Virat Kohli said on Hathras gang-rape, the limits of cruelty were exceeded in it, hopefully the victim will get justice | हाथरस गैंगरेप पर भारतीय कप्तान ने कहा- इसमें क्रूरता की हदें पार की गईं, उम्मीद है कि पीड़िता को न्याय मिलेगा

  • Hindi News
  • Sports
  • Indian Captain Virat Kohli Said On Hathras Gang rape, The Limits Of Cruelty Were Exceeded In It, Hopefully The Victim Will Get Justice

अबू धाबी3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को हाथरस गैंगरेप पर नाराजगी जाहिर की।- फाइल फोटो

  • विराट कोहली फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में हैं
  • हाथरस में 14 सितंबर को दरिंदों ने गैंगरेप के बाद लड़की की जीभ काट दी थी, रीढ़ की हड्डी तोड़ी थी, लड़की ने सोमवार रात दम तोड़ दिया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना को क्रूर बताया। उन्होंने ट्वीट किया- हाथरस में जो कुछ भी हुआ, वह अमानवीय है। यह क्रूरता की हदों के पार है। उम्मीद है कि इस घोर अपराध के दोषियों को सजा मिलेगी और पीड़ित के साथ न्याय होगा। कोहली फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में हैं।

हाथरस में 15 दिन पहले दुष्कर्म की शिकार हुई युवती ने सोमवार देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। 14 सितंबर को दरिंदों ने गैंगरेप के बाद उसकी जीभ काट दी थी, रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी। वह बाजरे के खेत में बेहोश मिली थी।

गैंगरेप को लेकर लोगों में नाराजगी

हाथरस गैंगरेप को लेकर लोगों में नाराजगी है। कई राजनीतिक पार्टियों ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है। मंगलवार को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। सोशल मीडिया पर भी घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है। पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये सभी गांव के ही तथाकथित ऊंची जाति के लोग हैं।

पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं

इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। पहले सिर्फ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया। एक ही व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया। दस दिनों तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया। जब दलित नेता चंद्रशेखर ने ट्वीट किया और अलीगढ़ जाने का ऐलान किया। तब अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गैंगरेप की धारा भी बाद में जोड़ी गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि परिवार ने जो शिकायत दी थी उसी के आधार पर पहला मुकदमा दर्ज किया गया था और बाद में लड़की के बयान के आधार पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Coal ministry gets offline bids for only 23 mines out of 38 on auction

Wed Sep 30 , 2020
Among the mines offered, analysts expected fierce bidding for Odisha’s Chendipada (40 mtpa) and Macchakatta (30 mtpa) blocks and Chhattisgarh’s Gare Pelma IV/1 (6 mtpa) coal mine. The Union coal ministry has received offline bids for only 23 coal mines out of the 38 blocks offered for commercial coal auctions. […]

You May Like