तिलौथू18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- पहली से आठवीं कक्षा तक के विषयों का करना होगा हल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा नौहट्टा में स्थित डिग्री कॉलेज नौहट्टा परिसर में सदस्यता अभियान मुहीम जिला सदस्यता प्रभारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। अपने कार्यों को विस्तार करते हुए अपने ध्येय वाक्य ज्ञान शील एकता के भाव को जगाते हुए आज नए छात्र छात्राओं के बीच में परिषद के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कैमूर और रोहतास के विभाग प्रमुख सह सिनेट सदस्य मोनु गिरी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री अमित कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह के उपस्थिति में नौहट्टा के लगभग दर्जनों छात्र-छात्राओं ने एक साथ सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश सह मंत्री अमित सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज परिसर में ही नहीं बल्कि समाज के हर क्षेत्र में छात्रों को राष्ट्र भावना, समाज भावना से जोड़ने का कार्य कर रही है यही कारण है कि जम्मू कश्मीर हो या कन्याकुमारी परिसरों में परिषद की पाठशाला भारत माता की जय गान के साथ छात्र अपने व्यक्तिगत जीवन से राष्ट्र जीवन की ओर उत्पन्न होता है।