गैंगरेप पीड़िता का देर रात हुआ अंतिम संस्कार, परिवारवालों का आरोप- उन्हें पुलिस ने घर में कर दिया था बंद

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दरिंदगी के बाद पीड़िता का शव मंगलवार देर रात गांव पंहुचा। गैंगरेप की शिकार हुई युवती का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने आनन-फानन में चिता तैयार कर युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।

परिवारवालों का आरोप है कि उन्हें पुलिस ने घर में बंद कर दिया था। मृतका के चाचा प्रमोद ने बताया कि वे आखिर में चिता तक किसी तरह पहुंच गए थे। तब 5 कंडे उन्होंने चिता पर डाले। उस वक्त पुलिस वालों ने उन्हें रोककर वीडियो बनाया ताकि लगे कि हम अंतिम संस्कार में शामिल रहे थे। उससे पहले परिवार के लोग सुबह अंतिम संस्कार कराए जाने की तमाम मिन्नतें पुलिस से करते रहे लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी गई। जहां परिवार के लोग घर में बंद किए जाने की बात बता रहे हैं। वहीं, प्रशासन परिवारी जनों के सहयोग से अंतिम संस्कार की बात बता रहा है।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि परिवारजनों के सहयोग से मृतका का अंतिम संस्कार हुआ है।

यह खबर भी पढ़े: हाथरस ‘गैंगरेप’: पीड़िता के शव के जबरन अंतिम संस्कार से भड़के राहुल गांधी, कहा- सबूतों को दबाए जाने की जा रही हैं कोशिश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hospitality industry might take 2-3 years to recover: Icra

Wed Sep 30 , 2020
MUMBAI: The Indian hospitality industry recovery to pre-Covid level will take two to three years, said credit rating agency Icra adding that its the industry worst hit by the pandemic. The pan India lockdowns led to mass closure of hotels across the country, it said, adding that ‘revenue per available […]