बुजुर्ग के छेड़छाड़ करने पर महिला ने कर दी पिटाई ,भीड़ ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

कानपुर। कल्यानपुर में एक नशेबाज बुजुर्ग ने ऑटो में बैठी महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। महिला ने बीच सड़क पर ऑटो रुकवाकर वहीं पीटना शुरू कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में लेकर थाने आ गई। महिला ने थाने में तहरीर देने से मना कर दिया।

कल्यानपुर के नमक फैक्टरी चौराहे पर एक महिला ने नशेबाज को बीच सड़क पर पीट दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराबी को हिरासत में लेकर थाने आ गई। पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह गीता नगर से कुछ सामान खरीदने के लिये कल्यानपुर नमक फैक्टरी आई थी। वह वापस ऑटो से विजय नगर चौराहे जा रही थीं। तभी एक बुजुर्ग नशे की हालत  में आकर बगल में बैठ गया। वहीं ऑटो में बैठकर बुजुर्ग अश्लीलता करने लगा। कई बार मना करने के बावजूद भी जब वह नहीं माना यो महिला ने ऑटो को बीच सड़क पर रुकवाकर वहीं उसे पीटना शुरू कर दिया। बीच सड़क पर बुजुर्ग की पिटाई होता देख वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं खड़े लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसी बीच किसी ने कुछ दूरी पर वाहनों की चेकिंग कर रहीं पुलिस को सूचना कर दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को बचाकर थाने ले आई। महिला ने थाने में तहरीर देने से मना कर दिया। थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि नशेबाज ने ऑटो में बैठी महिला की पिटाई कर दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशेबाज को बचाकर थाने ले आई थीं। महिला ने तहरीर देने से साफ मना कर दिया हैं। अगर कोई तहरीर देता हैं मुकदमा दर्जकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

यह खबर भी पढ़े: योगी सरकार को बड़ा झटका, डॉ. कफील खान की रिहाई के खिलाफ याचिका खारिज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Forbes Highest Paid Athletes 2020 Celebrities forbes top 100 list Federer Messi Ronaldo Neymar | फेडरर ने कमाई में रोनाल्डो और मेसी को पीछे छोड़ा, पिछले साल से 94 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए

Thu Dec 17 , 2020
Hindi News Sports Forbes Highest Paid Athletes 2020 Celebrities Forbes Top 100 List Federer Messi Ronaldo Neymar Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक फोर्ब्स के मताबिक सालभर में फेडरर की कमाई 106 मिलियन डॉलर, मेसी की […]