Online festive sales to create 300,000 jobs | कोरोना में चली गई नौकरी तो अब टेंशन नहीं; इस फेस्टिवल सीजन ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनियां करेंगी बंपर हायरिंग, जानिए किस कंपनी में कितनी वैकेंसी ?

नई दिल्ली23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ई-कॉमर्स कंपनियां त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बडी संख्या में भर्ती की तैयारी में है।

  • अमेजन भारत में करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों को सीजनल नौकरियां देंगी
  • फ्लिपकार्ट अक्टूबर तक करीब 70,000 लोगों को हायर करेगी

अमेजन इंडिया भारत में इस त्योहारी सीजन करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों को सीजनल नौकरियां देंगी। कंपनी ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि उसने देश में अपने डिलीवरी नेटवर्क में दुरुस्त रखने के लिए त्योहारी सीजन के शुरू होने से पहले 100,000 से अधिक सीजनल नौकरियों के अवसर उत्पन्न किए हैं। इन नई नौकरियों से न सिर्फ इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों की मांग को पूरा किया जा सकेगा, बल्कि इससे कंपनी की पूर्ति और डिलीवरी क्षमताओं को भी बढ़ावा मिलेगा।

क्या कहा कंपनी ने ?

अमेजन इंडिया के एपीएसी, एमईएनए और एलएटीएएम कस्टमर फुलफिलमेंट ऑपरेशन्स के वाइस प्रेसिडेंट अखिल सक्सेना ने कहा कि इस त्योहारी सीजन में हम देश के हर हिस्से में ग्राहकों को उनके घरों तक तेज, सुरक्षित और अधिक सहज ई-कॉमर्स अनुभव प्रदान करके उनकी सेवा करना चाहते हैं। इस वर्ष ग्राहकों से वादों को पूरा करने के लिए 100,000 से अधिक सीजनल सहयोगी हमारे साथ जुड़ेंगे। हम देशभर में नौकरी के अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, विशेष रूप से ऐसे समय में जब महामारी की वजह से कई लोगों के सामने अपनी आजीविका कमाने का संकट है।

फ्लिपकार्ट 70,000 को नौकरी देगी

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन और समय पर ऑर्डर को पूरा करने के लिए अब 70,000 लोगों को हायर करेगी। कंपनी त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बडी संख्या में भर्ती की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी अपने सालाना बिग बिलियन डेज सेल की तैयारी में जुट गई है। इस दौरान फ्लिपकार्ट को भारी संख्या में वर्कर्स की जरूरत पड़ेगी। वहीं, Delhivery ने भी 15,000 सीजनल जाॅब देने का ऐलान किया है।

डायरेक्ट-इन डाइरेक्ट जॉब होंगी

फ्लिपकार्ट ने जहां सप्लाई चेन में डायरेक्ट जॉब दिया है, जिसमें डिलिवरी एग्जिक्यूटिव, पैकर्स और सार्टर्स का समावेश था। वहीं, इसने सेलर पार्टनर लोकेशंस और किराना में इन डाइरेक्ट (अप्रत्यक्ष) रोजगार का भी निर्माण किया। आगे और जॉब के मौके आने की संभावना है क्योंकि इसमें कई सारे सब सेक्टर जुड़े हैं जिसमें वेंडर लोकेशंस और फ्रेट पार्टनर्स भी हैं। पूरा इको सिस्टम त्यौहारी सीजन में रफ्तार पकड़ सकता है। फ्लिपकार्ट के आन बोर्ड 50 हजार से ज्यादा किराना वाले भी हजारों सीजनल जॉब का निर्माण कर सकते हैं। इससे लाखों लोगों को त्यौहारी सीजन में पैकेजेस मिल पाएंगे।

ईकॉम एक्सप्रेस करेगा 30 हजार हायरिंग

लॉजिस्टिक सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी ईकॉम एक्सप्रेस अगले कुछ दिनों में 30 हजार अस्थायी नौकरियां देने को लेकर विचार कर रही है। फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों की मांग बढ़ने के मद्देनजर यह तैयारी की जा रही है। कोरोनावायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन में ई-कॉमर्स कंपनियों के पास ग्रॉसरी, मेडिसिन और अन्य उत्पादों की मांग बढ़ गई थी। इन उत्पादों की डिलिवरी के लिए ईकॉम एक्सप्रेस ने पिछले कुछ महीनों में 7500 लोगों की हायरिंग की थी।

बड़ी संख्या फ्रेशर्स को हायर किया जाएगा

ईकॉम एक्सप्रेस के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सौरभ दीप सिंगला का कहना है कि कोरोना महामारी ने ई-कॉमर्स उद्योग को एक अलग लीग में पहुंचा दिया है। हमने हायरिंग शुरू कर दी है और यह प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक चलेगी। हम उम्मीद कर रहे हैं कि फेस्टिव सीजन से पहले 30 हजार से ज्यादा सीजनल नौकरियां पैदा करेंगे। यह नौकरियां केवल मेट्रो सिटी या टियर-1 शहरों में ही नहीं दी जाएंगी। बल्कि दूरदराज के इलाकों में डिलिवरी के लिए टियर-2 शहरों में भी लोगों को हायर किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या फ्रेशर्स की होगी।

3 लाख लोगों को मिलेगी जाॅब

त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की कंपनियां 3 लाख लोगों को नौकरी दे सकती हैं। RedSeer की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इसके मुताबिक फेस्टिव सीजन को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनियां ज्यादातर अस्थाई नियुक्तियां कर रही हैं।

20% को परमानेंट तौर पर रख लिया जाएगा

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन अस्थाई कामगारों में से करीब 20 फीसदी को फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद नहीं निकाला जाएगा। इन 3 लाख नौकरियों में से करीब 70 फीसदी अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज ऑनलाइन कंपनियां दे रही हैं। बाकी लोगों की भर्ती ईकॉम एक्सप्रेस जैसी लॉजिस्टिक्स कंपनियां करेंगी। इन नौकरियों में से 60 फीसदी रोल लॉजिस्टिक्स कामकाज में रहने का अनुमान है। 20 फीसदी रोल वेयरहाउसिंग में और 20 फीसदी कस्टमर सर्विस फंक्शंस में रह सकते हैं।

फेस्टिवल सीजन में बढ़ जाती है डिमांड

बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए फेस्टिव सेल्स बहुत बड़ा कारोबार का मौका होता है। ऐसे में वे ऑर्डर में होने वाली बढ़ोतरी को संभालने के लिए फेस्टिव सेल शुरू होने से पहले लोगों को भर्ती करने के लिए काफी निवेश करती हैं। फेस्टिव सीजन में दशहरा और दिवाली पर कई सेल ईवेंट आयोजित किए जाते हैं।

RedSeer की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल त्योहारी सीजन में डेली एवरेज ई-कॉमर्स शिपमेंट में पिछले साल के मुकाबले इस साल 1.8 गुना का उछाल आने की उम्मीद है, जिससे डेली शिपमेंट 2.20 करोड़ पर पहुंच सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Coronavirus Novel Corona Covid 19 30 Sept | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19 | वॉल्ट डिज्नी ने कहा- 28 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेंगे, हालात बहुत मुश्किल; दुनिया में 3.38 करोड़ केस

Wed Sep 30 , 2020
Hindi News International Coronavirus Novel Corona Covid 19 30 Sept | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19 वॉशिंगटन3 घंटे पहले कैलिफोर्निया के वॉल्ट डिज्नी थीम पार्क में सेल्फी लेते पर्यटक। कंपनी ने कहा है कि मुश्किल हालात को देखते हुए वो 28 हजार कर्मचारियों […]