- Hindi News
- Business
- Income Tax Refund Update | Income Tax Department Returned Rs 1.18 Lakh Crore Issued To 33 Lakh Taxpayers Till September 29
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान करदाताओं को बिना किसी समस्या के टैक्स संबंधी सेवाएं देने पर जोर दे रही है और टैक्सपेयर्स के पेंडिंग रिफंड को जारी किए जा रहे हैं।
- सीबीडीटी ने कहा- 31.75 लाख मामलों में 32,230 करोड़ रुपए के आयकर रिफंड जारी किए गए
- 1.78 लाख मामलों में 86,094 करोड़ रुपए के कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया
आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि विभाग ने एक अप्रैल से 29 सितंबर तक 33 लाख से अधिक करदाताओं को 1.18 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया है। इसी दौरान 31.75 लाख टैक्सपेयर्स को 32,230 करोड़ रुपए का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड (पीआईटी) और 1.74 लाख टैक्सपेयर्स को 86,094 करोड़ रुपए कंपनी टैक्स का रिफंड किया गया है।
कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि सीबीडीटी ने 33.54 लाख से अधिक करदाताओं को एक अप्रैल, 2020 से 29 सितंबर, 2020 तक 1,18,324 करोड़ रुपए से अधिक का रिफंड जारी किया है। बोर्ड ने कहा कि 31.75 लाख मामलों में 32,230 करोड़ रुपए के आयकर रिफंड जारी किए गए हैं। वहीं, 1.78 लाख मामलों में 86,094 करोड़ रुपए के कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड जारी किया गया है।
टैक्सपेयर्स और सीबीडीटी
सरकार कोविड-19 महामारी के दौरान करदाताओं को बिना किसी समस्या के टैक्स संबंधी सेवाएं देने पर जोर दे रही है और टैक्सपेयर्स के पेंडिंग रिफंड को जारी किए जा रहे हैं। इससे पहले सीबीडीटी (CBDT) ने वित्त वर्ष 2018-19 (AY 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न भरने की नियत तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग का एक हिस्सा है। जिसे भारत के विभिन्न प्रत्यक्ष करों का अधिकार दिया गया है।
चौथी बार बढ़ाई आखिरी तारीख
सीबीडीटी ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख चौथी बार बढ़ाई है। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 31 मार्च 2020 तक आईटीआर दाखिल करना था तब इसे 30 जून तक बढ़ाया गया था। फिर इसे बढ़ाकर 31 जुलाई और इससे बाद 30 सितंबर 2020 कर दिया गया। अब इसे चौथी बार आगे बढ़ाया गया है।
कोरोना अपडेट
भारत में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से संक्रमण के 80,472 नए मामले आए हैं। covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 62,33,700 पहुंच गई है। देश में घातक कोरोना वायरस से अब तक 97,624 लोगों की मौत हो चुकी है।