न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़/मोहाली
Updated Thu, 01 Oct 2020 12:40 AM IST
किसानों के प्रदर्शन की फाइल फोटो।
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कृषि कानून के विरोध में पंजाब समेत अलग-अलग राज्यों से गुरुवार को हजारों किसान चंडीगढ़ पहुंचेंगे। उनके साथ हजारों की संख्या में वाहन भी होंगे। इसे देखते हुए शहर की अलग-अलग सीमा पर चंडीगढ़ पुलिस को तैनात कर दिया गया है। हालांकि, चंडीगढ़ पुलिस से रैली की कोई अनुमति नहीं ली गई है।
कृषि कानून के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जगह-जगह किसान सड़कों पर उतर आए हैं। किसान अपनी बात को रखने के लिए गुरुवार को चंडीगढ़ में घुसने का प्रयास करेंगे। इन्हें रोकने के लिए मुल्लांपुर, मटौर, जीरकपुर सीमा इलाका समेत अन्य जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। गुरुवार को किसान रैली ग्राउंड तक पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। इसके मद्देनजर अलग-अलग थाना पुलिस समेत अन्य शाखाओं के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस का कहना कि किसानों को चंडीगढ़ में घुसने नहीं दिया जाएगा।
धारा 188 के तहत होगी कार्रवाई
बीते सोमवार को सेक्टर-9 माउंट कार्मल स्कूल और सेक्टर-18 स्थित शिव मिष्ठान भंडार के पास कृषि कानून के विरोध में सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के विरोध में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर सेक्टर-3 और सेक्टर-19 थाना पुलिस ने 30 से 40 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया था। अगर अब कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं तो पुलिस उनके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर सकती है।
हजारों किसानों के रैली में पहुंचने की खबर से पुलिस अलर्ट है। इसके साथ सीआईडी समेत अन्य शाखाएं भी नजर रखेंगी। पुलिस के अनुसार, किसानों को चंडीगढ़ में आने से रोकने के लिए सीमांत इलाकों में मजबूत इंतजाम किया गया है।
मोहाली में 1500 पुलिसकर्मी तैनात, रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ी
नए कृषि कानूनों के विरोध में गुरुवार को किसान और अकाली दल संघर्ष की राह पर रहेंगे। किसान खरड़ स्टेशन पर रेलगाड़ी रोकेंगे तो अकाली दल की जीरकपुर और मुल्लांपुर से रोष मार्च के रूप में चंडीगढ़ में प्रवेश करने की कोशिश करेगा। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। मोहाली में 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वह कुछ जगह से यातायात बांटा गया गया है, ताकि लोगों की आवाजाही में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए।
किसान यूनियनों ने गुरुवार को खरड़ रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी रोकने का फैसला लिया है। इसमें किसानों के करीब 31 संगठन शामिल होंगे। ऐसे में प्रशासन ने खरड़ और मोहाली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है। जबकि दूसरी तरफ सांसद और अकाली दल की वरिष्ठ नेता हरसिमरत कौर गांव छत से होते हुए जीकरपुर और चंडीगढ़ में राजभवन की ओर जाएगी।
पूर्व पार्षद और अकाली दल के वरिष्ठ नेता परमिंदर सिंह सोहाना ने बताया कि अकाली दल के सभी समर्थक गांव छत में जुटेंगे। उसके बाद वह काफिले में उनके साथ जाएंगे। जबकि सुखबीर सिंह बादल श्री दरबार साहिब से आ रहे हैं। वह कुराली से सिसवां होते हुए मुल्लांपुर के रास्ते चंडीगढ़ जाने की कोशिश करेंगे। डीएसपी मुख्यालय रमनदीप सिंह ने कहा कि पुलिस की ओर से सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं। लोगों को किसी भी प्रकार की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। हमने 1500 जवान तैनात किए हैं और पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रख रही है।
कृषि कानून के विरोध में पंजाब समेत अलग-अलग राज्यों से गुरुवार को हजारों किसान चंडीगढ़ पहुंचेंगे। उनके साथ हजारों की संख्या में वाहन भी होंगे। इसे देखते हुए शहर की अलग-अलग सीमा पर चंडीगढ़ पुलिस को तैनात कर दिया गया है। हालांकि, चंडीगढ़ पुलिस से रैली की कोई अनुमति नहीं ली गई है।
कृषि कानून के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जगह-जगह किसान सड़कों पर उतर आए हैं। किसान अपनी बात को रखने के लिए गुरुवार को चंडीगढ़ में घुसने का प्रयास करेंगे। इन्हें रोकने के लिए मुल्लांपुर, मटौर, जीरकपुर सीमा इलाका समेत अन्य जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। गुरुवार को किसान रैली ग्राउंड तक पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। इसके मद्देनजर अलग-अलग थाना पुलिस समेत अन्य शाखाओं के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस का कहना कि किसानों को चंडीगढ़ में घुसने नहीं दिया जाएगा।
धारा 188 के तहत होगी कार्रवाई
बीते सोमवार को सेक्टर-9 माउंट कार्मल स्कूल और सेक्टर-18 स्थित शिव मिष्ठान भंडार के पास कृषि कानून के विरोध में सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के विरोध में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर सेक्टर-3 और सेक्टर-19 थाना पुलिस ने 30 से 40 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया था। अगर अब कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं तो पुलिस उनके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर सकती है।
सीआईडी समेत अन्य शाखाएं अलर्ट
हजारों किसानों के रैली में पहुंचने की खबर से पुलिस अलर्ट है। इसके साथ सीआईडी समेत अन्य शाखाएं भी नजर रखेंगी। पुलिस के अनुसार, किसानों को चंडीगढ़ में आने से रोकने के लिए सीमांत इलाकों में मजबूत इंतजाम किया गया है।
मोहाली में 1500 पुलिसकर्मी तैनात, रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ी
नए कृषि कानूनों के विरोध में गुरुवार को किसान और अकाली दल संघर्ष की राह पर रहेंगे। किसान खरड़ स्टेशन पर रेलगाड़ी रोकेंगे तो अकाली दल की जीरकपुर और मुल्लांपुर से रोष मार्च के रूप में चंडीगढ़ में प्रवेश करने की कोशिश करेगा। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। मोहाली में 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वह कुछ जगह से यातायात बांटा गया गया है, ताकि लोगों की आवाजाही में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए।
किसान यूनियनों ने गुरुवार को खरड़ रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी रोकने का फैसला लिया है। इसमें किसानों के करीब 31 संगठन शामिल होंगे। ऐसे में प्रशासन ने खरड़ और मोहाली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है। जबकि दूसरी तरफ सांसद और अकाली दल की वरिष्ठ नेता हरसिमरत कौर गांव छत से होते हुए जीकरपुर और चंडीगढ़ में राजभवन की ओर जाएगी।
पूर्व पार्षद और अकाली दल के वरिष्ठ नेता परमिंदर सिंह सोहाना ने बताया कि अकाली दल के सभी समर्थक गांव छत में जुटेंगे। उसके बाद वह काफिले में उनके साथ जाएंगे। जबकि सुखबीर सिंह बादल श्री दरबार साहिब से आ रहे हैं। वह कुराली से सिसवां होते हुए मुल्लांपुर के रास्ते चंडीगढ़ जाने की कोशिश करेंगे। डीएसपी मुख्यालय रमनदीप सिंह ने कहा कि पुलिस की ओर से सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं। लोगों को किसी भी प्रकार की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। हमने 1500 जवान तैनात किए हैं और पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रख रही है।
Source link
Thu Oct 1 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : बुधवार, 30 सितम्बर 2020 12:46 PM पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे में कांग्रेस अपने हिस्से अधिक से अधिक सीटों को लाने के प्रयास में जुटी है। महागठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस में इसे लेकर पटना से दिल्ली तक मंथन जारी है। […]