मुजफ्फरपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- जिले की 4 विस सीटों पर चुनाव लड़ सकती है पार्टी
भाकपा माले जिला स्थायी समिति की बैठक बुधवार को सराय रोड स्थित गाइडेंस आइटीआई सभागार में हुई। पार्टी की केंद्रीय कमेटी सदस्य मुजफ्फरपुर जिला प्रभारी मीना तिवारी ने कहा कि हमें कोरोना लाॅकडाउन व बाढ़ से तबाह मजदूर-किसान, छात्र-नौजवान, महिला व आमजन को गोलबंद करना है। प्रवासी मजदूरों की तबाही, सबको शिक्षा व सम्मानजनक रोजगार देने में सरकार की नाकामी, किसान विरोधी कानूनों, सरकारी संसाधनों के निजीकरण आदि से जनता आक्राेशित है।
बिहार की जनता जदयू-भाजपा की डबल इंजन सरकार से छुटकारा चाहती है। ऐसे में एनडीए के खिलाफ विपक्ष की कारगर एकता जरूरी है। जिला सचिव कृष्णमोहन ने कहा कि जिले में पार्टी 4 विस क्षेत्राें से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है। बैठक में शत्रुघ्न सहनी, जितेंद्र यादव, रामबालक सहनी, रामनंदन पासवान, सूरज सिंह, आफताब आलम, रामबली मेहता अादि थे।