- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Ko Wuhan Maat Bano Trends On Twitter: Doctor Photo Is Being Shared On Social Media
सुपौल2 घंटे पहले
ठेला पर बैठकर कोरोना के मरीज का इलाज करने जाते डॉक्टर अरमेंद्र कुमार।
- कोविड केयर सेंटर में छह मरीज का इलाज चल रहा था
- जिला प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर को बंद कर दिया है
‘बिहार को मत बनाओ वुहान’ यह लाइन ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। इसके साथ एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें एक डॉक्टर ठेला पर बैठे हैं। तस्वीर बिहार के सुपौल जिले के निर्मली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित पब्लिक रेस्ट हाउस में बने कोविड केयर सेंटर की है। सेंटर में बारिश का पानी भर गया था। इसके चलते डॉक्टर और नर्स को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। डॉक्टर अमरेंद्र कुमार ने पिछले मंगलवार को सेंटर तक जाने के लिए ठेला का सहारा लिया था। अरमेंद्र कुमार ने बताया कि पानी रास्ते में भर गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों को देखना जरूरी है, इसलिए ठेला पर बैठकर जाते हैं। यहां तीन दिन से पानी भरा है। पानी ठेला के ऊपर तक आ जाता है।

ठेला पर बैठे डॉक्टर अरमेंद्र कुमार।
बंद हो गया कोविड केयर सेंटर
इस कोविड केयर सेंटर में छह मरीज का इलाज चल रहा था। दो मरीज को ठीक होने के बाद होम क्वारैंटाइन के लिए घर भेज दिया गया। चार संक्रमितों को स्वास्थ्य में सुधार के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिला प्रशासन ने इस कोविड केयर सेंटर को गुरुवार को बंद कर दिया।

पब्लिक रेस्ट हाउस में बना कोविड केयर सेंटर।
भारी बारिश के चलते हुआ था जलजमाव
सुपौल जिला इन दिनों कोसी और नेपाल से आने वाली अन्य नदियों के बाढ़ का सामना कर रहा है। निर्मली नगर पंचायत के आसपास कोसी और तिलयुगा नदी का पानी पहुंच गया है। शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश हुई थी, जिसके चलते नगर पंचायत क्षेत्र में जल जमाव हो गया था। बाद में बारिश के पानी को डीजल पंप लगाकर निकाला गया।
कंटेंट: विष्णु गुप्ता