न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Thu, 01 Oct 2020 04:14 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिहार चुनाव से पहले राजग से ठुकराए और महागठबंधन से त्याग दिए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बुधवार को एक और झटका लगा। दरअसल मायावती की बसपा के साथ कुशवाहा द्वारा गठबंधन करने से नाराज आरएलएसपी के प्रमुख नेता और कुशवाहा के सहयोगी माधव आनंद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
आरएलएसपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य प्रवक्ता आनंद ने सभी पदों सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने बेमेल गठबंधन कर खुद को खत्म करने का जोखिम लिया है।
आनंद ने कहा, मैं किसी व्यक्तिगत कड़वाहट के कारण पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं। मैं 2017 में पार्टी में शामिल हुआ था और तब से लगातार इसको पोषित किया है, लेकिन दुर्भाग्यवश आरएलएसपी ने जो राह चुनी है, वह केवल इसे नष्ट करेगी। ऐसे हालात में बिहार में राजनीतिक बदलाव लाने का मेरा लक्ष्य पूरा नहीं होगा।
बिहार चुनाव से पहले राजग से ठुकराए और महागठबंधन से त्याग दिए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बुधवार को एक और झटका लगा। दरअसल मायावती की बसपा के साथ कुशवाहा द्वारा गठबंधन करने से नाराज आरएलएसपी के प्रमुख नेता और कुशवाहा के सहयोगी माधव आनंद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
आरएलएसपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य प्रवक्ता आनंद ने सभी पदों सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने बेमेल गठबंधन कर खुद को खत्म करने का जोखिम लिया है।
आनंद ने कहा, मैं किसी व्यक्तिगत कड़वाहट के कारण पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं। मैं 2017 में पार्टी में शामिल हुआ था और तब से लगातार इसको पोषित किया है, लेकिन दुर्भाग्यवश आरएलएसपी ने जो राह चुनी है, वह केवल इसे नष्ट करेगी। ऐसे हालात में बिहार में राजनीतिक बदलाव लाने का मेरा लक्ष्य पूरा नहीं होगा।
Source link
Thu Oct 1 , 2020
Ma Rainey’s Black Bottom’s cast also includes Glynn Turman, Colman Domingo, Michael Potts, Taylour Page, Jonny Coyne Jeremy Shamos and Dusan Brown. You can see the director, George C. Wolfe, in the bottom righthand picture of the post above collaborating with Viola Davis and Chadwick Boseman, and Ruben Santiago-Hudson penned […]