- सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारी को निर्देश
दैनिक भास्कर
Jun 16, 2020, 07:40 AM IST
शेखपुरा. जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को डीएम इनायत खान ने मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली एचआरएमएस के अंतर्गत डाटा कैप्चर र्फामेट में प्रविष्टी अविलम्ब प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया। इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद बताया कि 1 जून से सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को नियमित सरकारी कर्मियों का अद्यतन किये जा चुके सेवापुस्त के क्रम में उपलब्ध सूचनाओं को विभागीय निदेश के आलोक में प्रविष्टी करने का आदेश दिया गया था।
उसके बाद स्कैनिंग का कार्य 15 जून से शुरू किया जाना था। लेकिन इसमें प्रगति अत्यंत ही धीमी है जा काफी खेद जनक है। एक बार पुनः डीएम के द्वारा निदेशित किया है कि विभागीय निदेश के आलोक नियमित कर्मियों का सेवापुस्त का डाटा कैप्चर र्फामेट डाटा प्रविष्टी का कार्य 7 दिनों के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। दैनिक प्रतिवेदन जिला स्थापना शाखा को अवश्य हस्तगत करायें। इससे कार्यो में पारदर्शिता आयेगी एवं सेवा निवृत होने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को उसी दिन सभी तरह के सेवांत लाभ सुलभ करा दी जायेगी।