8 Corona positives found in Janak Singh Colony, stay alert; Corona infection spreads once again at headquarters | जनकसिंह कॉलोनी में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव, रहें सतर्क; मुख्यालय में एक बार फिर फैला कोरोना का संक्रमण

जमुईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या अबतक हुई 2273

लॉकडाउन के अनलॉक होते ही लोग कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह हो गए हैं। इसी का नतीजा है कि हर दिन जिले में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। बाजार में लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही लोग सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। ऐसे में हर दिन जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है।

बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा जारी पॉजिटिव मरीजों की लिस्ट में नगर परिषद के बीच बाजार स्थित जनक सिंह कॉलोनी के 8 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है। वहीं खैरा के मुंडवरो गांव में एक साथ 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह कोरोना विस्फोट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2273 हो गई है।

जिले के बरहट प्रखंड के घटवारी में 3 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला। चकाई के सहाना कॉलोनी के 2, अलीगंज के छितयैनी के 1, सहोड़ा के 1, इस्लाम नगर का 1, अलीगंज का 2, बालाडीह का 1, कैयार का 1, धनामा का 1, जमुई के नवकाडीह बुकार का 1, नगर परिषद स्थित जनकसिंह कॉलोनी का 8, लोहड़ा का 1, झाझा के पिपराडीह का 1, खैरा के मुंडबरो का 16, सिकंदरा के गोखुला का 1, सोनो के बेलाटांड का 1, पिंडरी दहियारी का 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

7 Marvel Characters Gary Oldman Would Be Perfect To Play

Thu Oct 1 , 2020
Dracula With the casting of Academy Award winner Mahershala Ali in the MCU’s Blade reboot and Jared Leto in the anti-heroic title role of Sony’s upcoming Morbius, vampires are starting to become a hotly trending topic in the comic book movie genre (and movies and TV in general) again. Thus, […]