khaskhabar.com : गुरुवार, 01 अक्टूबर 2020 3:15 PM
पटना। बिहार की राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। फि लहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबा सुबह अपने तेजप्रताप नगर मुहल्ला स्थित अपने घर के पास टहलने के लिए निकले थे। इसी बीच घर के समीप ही बाइक पर सवार होकर आए अपराधी उनके पास आकर रुके और उन्हें गोली मार दी। दोनों अपराधी अपना मुंह ढंके हुए थे।
इस घटना के बाद भाजपा नेता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अपराधी घटना को अंजाम देकर फ रार हो गए। बेउर के थाना प्रभारी फूलदेव चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि हत्या के कारणों का फि लहाल पता नहीं चल पाया है। उन्होंने हालांकि बताया कि प्रथम दृष्टया संपत्ति को लेकर विवाद बताया जा रहा है। पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।
राजेश ने कुछ ही दिन पहले भजपा की सदस्यता ग्रहण की थी और बताया जा रहा है कि उन्हें भाजपा मंडल समिति में जगह दी गई थी।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे