- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna Muzaffarpur (Bihar) Coronavirus 24967 Cases District Wise Today [Updates]; Patna Muzaffarpur Nalanda Bhagalpur Saran East West Champaran
पटना14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पटना: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइजेशन करते नगर निगम के कर्मी।
- 17 जुलाई को 739 और 16 जुलाई को 928 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
- मुजफ्फरपुर में 85, नालंदा में 52 और रोहतास में 45 मरीज मिले
बिहार में कोरोना के 1667 नए मरीज मिले हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार 17 जुलाई को 739 और 16 जुलाई को 928 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 24967 हो गई है।
17 जुलाई को सबसे अधिक संक्रमित पटना में मिले। यहां के 137 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मुजफ्फरपुर में 85, नालंदा में 52, रोहतास में 45, पश्चिम चंपारण में 43, भागलपुर में 40, सारण में 39 और पूर्वी चंपारण में 34 मरीज मिले।
समस्तीपुर के 29, गया के 28, बक्सर के 26, सुपौल के 21, लखीसराय के 17, शेखपुरा व वैशाली के 14-14, सहरसा के 11 और अरवल के 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बांका, मधेपुरा, मुंगेर व बेगूसराय में 9-9, भोजपुर तथा जहानाबाद में 8-8, मधुबनी और सीवान में 7-7, दरभंगा में 6, गोपालगंज व सीतामढ़ी में 5-5, पूर्णिया में 4, शिवहर में 3 और नवादा में 2 नए मरीज मिले हैं। झारखंड के चाइबासा और गुमला के 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनका सैंपल पटना में लिया गया था।
0