Coronavirus Novel Corona Covid 19 1 oct | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19 | रूस की दूसरी वैक्सीन ने ट्रायल के दो फेज पूरे किए; 15 मिनट में नतीजे बताने वाली टेस्ट किट को यूरोपीय देशों में इस्तेमाल की मंजूरी; दुनिया में 3.41 करोड़ केस

  • Hindi News
  • International
  • Coronavirus Novel Corona Covid 19 1 Oct | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19

वॉशिंगटन2 घंटे पहले

रूस के वेक्टर वायरोलॉजी रिसर्च सेंटर में इपिवैककोरोना वैक्सीन तैयार करने में जुटे रिसचर्स। रूस अब इस वैक्सीन की तीसरे फेज की ट्रायल शुरू करेगा।-फाइल फोटो

  • दुनिया में 10.18 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, 2.54 करोड़ से ज्यादा लोग अब स्वस्थ
  • अमेरिका में 74.47 लाख लोग संक्रमित, 2.11 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं

रूस की दूसरी कोरोना वैक्सीन ने ट्रायल के दो फेज पूरे कर लिए हैं। इसका नाम इपिवैककोरोना है। इसे साइबेरिया स्थित सरकारी वेक्टर वायरोलॉजी रिसर्च सेंटर में तैयार किया जा रहा है। वेक्टर ने गुरुवार को कहा कि इपिवैककोरोना के पहले दो फेज के ट्रायल में अच्छे नतीजे मिले हैं। रूस ने अपनी पहली वैक्सीन स्पुतनिक-वी अगस्त में तैयार करने का ऐलान किया था।

15 मिनट में कोरोना संक्रमण टेस्ट के नतीजे बताने वाली टेस्ट किट को यूरोपीय देशों में इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। इस किट को बेक्टन डिकिनसन एंड को ने तैयार किया है। कंपनh ने बुधवार को कहा कि यूरोप की सीई मार्किंग को मानने वाले सभी देशों में इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह सार्स-कोव-2 की सतह पर एंटीजन प्रोटिन की पहचान कर संक्रमण का पता लगाता है। अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से यूरोपीयन बाजार में इसकी बिक्री शुरू की जाएगी।

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.41 करोड़ से ज्यादा हो गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 54 लाख 20 हजार 056 से ज्यादा हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा 10.18 लाख के पार हो चुका है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। इजराइल में लोग अब प्रतिबंधों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। इसको लेकर यहां सरकार ने एक कानून पास कर दिया है।

इजराइल : सरकार सख्त
इजराइल में पिछले कुछ दिनों से लोग प्रतिबंधों का विरोध कर रहे हैं। इनका कहना है कि सरकार कोरोनावायरस की रोकथाम के नाम पर मनमाने प्रतिबंध लगा रही है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इस्तीफे की मांग की जा रही है। लेकिन, सरकार ने भी सख्त रुख अपना लिया है। संसद में एक कानून पास किया गया है। इसके तहत अब विरोध प्रदर्शन गैरकानूनी होंगे और ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा सकेगा।

नए कानून के तहत लोग एक किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा भी नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा 20 से ज्यादा लोगों के एक जगह जुटने पर पाबंदी लगा दी गई है। सरकार का कहना है कि वैक्सीन अब तक नहीं आई है और संक्रमण की दूसरी लहर का खतरा है। लिहाजा, सख्ती जरूरी है।

स्पेन : मैड्रिड लॉकडाउन की ओर
स्पेन की राजधानी मैड्रिड में सरकार ने कुछ हॉटस्पॉट्स की पहचान की है। सरकार का कहना है कि यहां लॉकडाउन लगाए बिना संक्रमण रोकना आसान नहीं है। लेकिन, स्थानीय प्रशासन और लोग केंद्र के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। परेशानी की बात यह है कि दो हफ्ते में यहां एक लाख 33 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और सरकार की फिक्र का सबब भी यही आंकड़ा है। हेल्थ मिनिस्टर साल्वाडोर इले ने कहा- मैड्रिड की हेल्थ ही स्पेन की हेल्थ भी है। हमने नियमों की नई सूची तैयार कर ली है और इसे जल्द लागू करेंगे। मैड्रिड में 9 उपनगरीय इलाके हैं। यहां करीब 30 लाख लोग रहते हैं। फिलहाल, बाहर से आने वालों पर बैन लगाया गया है।

स्पेन की राजधानी मैड्रिड में बुधवार को राजमहल के बाहर मौजूद रॉयल गार्ड। यहां सरकार नए प्रतिबंध लगाना चाहती है, लेकिन लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

स्पेन की राजधानी मैड्रिड में बुधवार को राजमहल के बाहर मौजूद रॉयल गार्ड। यहां सरकार नए प्रतिबंध लगाना चाहती है, लेकिन लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

साउथ कोरिया: सरकार ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
साउथ कोरिया में सोमवार को 39 नए केस सामने आए। हालांकि केसों में हल्की गिरावट भी देखी गई है। इसके बावजूद सरकार ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, छुट्टियों में लाखों लोग घूमने का प्लान बना चुके हैं। इससे महामारी फैलने का खतरा हो सकता है। देश में 23 हजार 699 केस हैं, 407 मौतें हुई हैं।

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में एक बस स्टॉफ पर मौजूद लोग। यहां सरकार एक आदेश जारी कर कहा है कि अगले हफ्ते आने वाले त्योहार के दौरान भी प्रतिबंधों में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। (फाइल)

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में एक बस स्टॉफ पर मौजूद लोग। यहां सरकार एक आदेश जारी कर कहा है कि अगले हफ्ते आने वाले त्योहार के दौरान भी प्रतिबंधों में किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। (फाइल)

लैटिन अमेरिका : 34 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई
यूएन के इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि महामारी के चलते लैटिन अमेरिका में 34 लाख लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। संगठन ने कहा है कि किसी भी हाल में सरकारों और यूएन को मिलकर इन लोगों के लिए काम करना होगा। कई दशक बाद इतनी खराब स्थिति देखने को मिली है। लैटिन अमेरिका के अलावा कैरेबियन देशों में भी महामारी का असर पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, लैटिन अमेरिका में कई बुनियादी समस्याएं हैं। इनको सुलझाए बिना रोजगार की समस्या को हल नहीं किया जा सकता। इसके लिए एक प्लान भी तैयार करने को कहा गया है।

स्पेन : कारोबार को नुकसान का खतरा
स्पेन सरकार ने साफ कर दिया है कि देश में संक्रमण की लहर को रोकने के लिए वो हर मुमकिन कदम उठाएगी। सरकार का यह सख्त बयान मैड्रिड लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के एक दिन पहले दिए गए उसे बयान के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार के कदमों से पटरी पर आ रहे कारोबार को फिर नुकसान हो सकता है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने सोमवार को कहा था- यूरोपीय देशों और खासकर पड़ोसी देश फ्रांस में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लिहाजा, सरकार को कठोर कदम उठाने होंगे। कुछ खबरों में कहा गया कि स्पेन सरकार सीमाएं बंद करने पर भी विचार कर रही है। हालांकि, सरकार ने इन खबरों का खंडन कर दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Election Commission committed to conduct safe elections in Corona as well - Chief Election Commissioner, Patna News in Hindi

Thu Oct 1 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : गुरुवार, 01 अक्टूबर 2020 8:52 PM पटना । भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यहां गुरुवार को कहा कि इस साल कोरोना ने दुनियाभर का माहौल बदल दिया है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष […]

You May Like