न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Fri, 02 Oct 2020 12:11 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद हो चुका है। प्रथम चरण के नामांकन के लिए आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है लेकिन किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा नहीं की है। इसी बीच लाखों रुपये लेकर पटना टिकट लेने के लिए पहुंचे सासाराम के संजय सिंह फिलहाल फरार चल रहे हैं। वे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का टिकट लेने के लिए पटना पहुंचे थे। पुलिस ने उनकी गाड़ी से 75 लाख रुपये बरामद किए थे।
बिस्कोमान के पास हुई इस छापेमारी में पुलिस ने पैसों के साथ-साथ उनकी गाड़ी से 208 विधानसभा सासाराम लिखा हुआ बायोडाटा बरामद किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जिस समय संजय सिंह की फॉर्च्यूनर गाड़ी में रखे पैसे बरामद किए और कार्रवाई की थी उस समय संजय चुपचाप मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा का कहना है कि गांधी मैदान थाने में संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बरामद रकम को आयकर विभाग जब्त करेगा। मामले की जांच कर रही पटना पुलिस जब राजद नेता के सासाराम स्थित घर पहुंची तो वे फरार मिले। उन्हें पहले ही पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी। उनके घर पर ताला लगा हुआ मिला। उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर अपने क्षेत्र में पोस्टर भी लगवाए थे।
घर पर चिपकाया नोटिस
पटना पुलिस जब उनके घर पहुंची तो राजद नेता के घर के बरामदे में उनकी तीन गाड़ियां खड़ी मिलीं। पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा दिया है। नोटिस के तहत उन्हें 24 घंटे के अंदर गांधी मैदान में जवाब देने का समय दिया गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद हो चुका है। प्रथम चरण के नामांकन के लिए आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है लेकिन किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा नहीं की है। इसी बीच लाखों रुपये लेकर पटना टिकट लेने के लिए पहुंचे सासाराम के संजय सिंह फिलहाल फरार चल रहे हैं। वे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का टिकट लेने के लिए पटना पहुंचे थे। पुलिस ने उनकी गाड़ी से 75 लाख रुपये बरामद किए थे।
बिस्कोमान के पास हुई इस छापेमारी में पुलिस ने पैसों के साथ-साथ उनकी गाड़ी से 208 विधानसभा सासाराम लिखा हुआ बायोडाटा बरामद किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जिस समय संजय सिंह की फॉर्च्यूनर गाड़ी में रखे पैसे बरामद किए और कार्रवाई की थी उस समय संजय चुपचाप मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा का कहना है कि गांधी मैदान थाने में संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बरामद रकम को आयकर विभाग जब्त करेगा। मामले की जांच कर रही पटना पुलिस जब राजद नेता के सासाराम स्थित घर पहुंची तो वे फरार मिले। उन्हें पहले ही पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी। उनके घर पर ताला लगा हुआ मिला। उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर अपने क्षेत्र में पोस्टर भी लगवाए थे।
घर पर चिपकाया नोटिस
पटना पुलिस जब उनके घर पहुंची तो राजद नेता के घर के बरामदे में उनकी तीन गाड़ियां खड़ी मिलीं। पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा दिया है। नोटिस के तहत उन्हें 24 घंटे के अंदर गांधी मैदान में जवाब देने का समय दिया गया है।
Source link
Fri Oct 2 , 2020
Beginning with Tewkesbury’s hitman problem, the pair confront Linthorn, who Enola successfully takes down. But then, out of the shadows comes the master of the plot, his grandmother, who catches them off guard and shoots him. Thankfully, Tewkesbury thought on his feet and placed a metal breast plate underneath his […]