बिहार विधानसभा चुनावों कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना केंद्र के पास आतिशबाजी और रंग गुलाल के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। इसके बाद करीब साढ़े आठ बजे से ईवीएम से गिनती शुरू होगी। पहला रुझान 8.50 से लेकर 9 बजे तक आ जाएगा। मतगणना के लिए करीब 18 हजार से ज्यादा मतगणना कर्मियों को लगाया गया है। स्ट्रांग रुम से लेकर मतगणना केंद्र तक सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं।
प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 14 विधानसभा सीटों की गणना होगी। प्रदेश की 243 सीटों पर 28 अक्तूबर से सात नवंबर तक तीन चरणों में क्रमश: 71 , 94 और 78 सीटों पर वोट डाले गए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चुनाव आयोग कई तरह के ऐहतिहात बरते थे। तीन चरणों के चुनाव के लिए छह लाख पीपीई किट, 46 लाख मास्क और सात लाख हैंड सैनिटाइजर और छह लाख फेस शील्ड का प्रयोग किया गया।
इसके अलावा हर मतगणना टेबल को ईवीएम और वीवीपैट लाने से पहले संक्रमण मुक्त किया जाएगा। मतगणना के लिए पटना में 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। इसके लिए 30 हाल में मतगणना का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा पूर्वी चंपारण के चार जिलों के लिए 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए, सिवान में 8 और बेगूसराय के 7 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए तीन तीन मतगणना स्थल बनाए गए हैं। इसके अलावा बचे हुए जिलों बांका, पूर्णिया, भागलपुर,दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना स्थल बनाए गए हैं। यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। जिसमें बिहार पुलिस होमगार्ड से लेकर केंद्रीय सशस्त्र बलों को लगाया गया है।
मप्र की 28, यूपी की 7 सहित 58 सीटों पर उपचुनाव के भी नतीजे आएंगे
मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी और शुरुआती रुझान 10 बजे तक आने लगेंगे। बिहार की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के उपचुनाव का नतीजा भी आएगा। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश की 28, यूपी की 7 विधानसभा सीटों सहित 10 राज्यों की 58 सीटों के उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे।
बिहार के मतगणना के लिए पहले पोस्टल बैलेट और साढ़े आठ बजे से ईवीएम वोटों की गिनती होगी। कोरोना महामारी की वजह से इस बार चुनाव विशेष परिस्थितियों में हुआ है। ऐसे में नतीजे आने में देरी हो सकती है। ज्यादातर एग्जिट पोल में राजद की अगुवाई में महागठबंधन सरकार बनने का अनुमान है। ऐसे में मंगलवार को दिन में दो बजे तक साफ हो सकेगा कि जनता ने नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए को फिर एक मौका दिया है 15 साल बाद बदलाव कर राजद को सत्ता सौंपी है।
उपचुनाव: किस राज्य में कितनी सीटें
साथ ही मध्यप्रदेश की 28, गुजरात की 8, यूपी की 7, मणिपुर की 4, झारखंड-कर्नाटक-नगालैंड-ओडिशा की 2-2, तेलंगाना-हरियाणा-छत्तीसगढ़ की 1-1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम भी आएगा। मप्र के नतीजे राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार का भविष्य तय करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सत्ता में रहने के लिए कम से कम आठ सीटें जीतने जरूरी है।