12th class result of Jammu zone continues, girls out with 82% pass percentage, total 77% students passed | जम्मू जोन की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 82% पास प्रतिशत के साथ लड़कियों ने मारी बाजी, कुल 77% स्टूडेंट्स हुए पास

  • परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 33,779 स्टूडेंट्स में से 26,139 स्टूडेंट्स हुए पास
  • अंशुल ठाकुर, कृतिका शर्मा, रीबा शमीम मालिल और स्टैनजिन शारब ने हासिल किया पहला स्थान

दैनिक भास्कर

Jun 28, 2020, 03:42 PM IST

जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जम्मू जोन के 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दी गया है। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.ac.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा कुल 77% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। 

लड़कियों ने मारी बाजी

परीक्षा में इस बार कुल 33,779 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 26,139 स्टूडेंट्स पास हुए हैं । 82 फीसदी पास प्रतिशत के साथ इस साल लड़कियां आगे रहीं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 73 फीसदी रहा। आर्ट्स में, लड़कों के लिए पास प्रतिशत 57 फीसदी और लड़कियों के लिए 74 फीसदी रहा। वहीं, कॉमर्स में, 85 फीसदी लड़के और 95 फीसदी लड़कियां पास हुईं। 

चार स्टूडेंट्स ने किया टॉप

इसके अलावा विज्ञान में, लड़कों के लिए पास प्रतिशत 81 फीसदी और लड़कियों के लिए 89 फीसदी है। इस साल 10,563 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। जबकि 5,714 सेकेंड डिवीजन और 672 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन हासिल किया। 12वीं की परीक्षा में अंशुल ठाकुर, कृतिका शर्मा, रीबा शमीम मालिल और स्टैनजिन शारब ने 98.6% के साथ पहला स्थान हासिल किया।

ऐसे देखें परिणाम

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर रिजल्ट से जुड़ी लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई डिटेल्स और रोल नंबर आदि दर्ज करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Amazon India to hire 20,000 temporary staff in customer service to serve global customers

Sun Jun 28 , 2020
NEW DELHI: E-commerce major Amazon India on Sunday said it is offering close to 20,000 ‘seasonal’ or temporary employment opportunities in its customer service (CS) organisation to help customers in India and globally with a seamless online shopping experience. The new temporary positions- being added to meet the anticipated demand […]

You May Like