Colleges to be opened for first and second year students from today also | फर्स्ट और सैकंड ईयर के छात्रों के लिए भी आज से कॉलेज खोले जाएंगे

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जयपुर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
क्लास रूम्स का सेनेटाइजेशन । - Dainik Bhaskar

क्लास रूम्स का सेनेटाइजेशन ।

  • रोल नंबर के अनुसार 50-50 फीसदी स्टूडेंट्स को बुलाया जाएगा

काेराेना के लंबे अंतराल के बाद अब स्टूडेंट्स और कैंपस की दूरी खत्म हाेने का समय आ गया है। साेमवार से फर्स्ट, सैकंड ईयर के स्टूडेंट्स के लिए कॉलेजों के दरवाजे खुलेंगे। ऑफलाइन क्लास शुरू हाेगी। हालांकि यूनिवर्सिटी और कॉलेजों का दावा है सैकंड व थर्ड ईयर का 50 प्रतिशत से ज्यादा काेर्स ऑनलाइन हाे चुका है।

ऑफलाइन क्लासेज के बाद भी स्टूडेंट्स काे ऑनलाइन लेक्चर का माैका मिलता रहेगा। तैयारियों के बीच यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में क्लास रूम्स काे सेनेटाइज किया गया। इसके अलावा गेट पर स्टूडेंट्स, स्टाफ का थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन, 6 फिट की दूरी की भी पालना की जाएगी।

हॉस्टलों में भी 50 फीसदी स्टूडेंट्स रखने की प्रक्रिया शुरू

दूसरी ओर, गाइडलाइन के अनुसार 50 फीसदी स्टूडेंट्स बुलाए जाएंगे। महाराजा, कॉमर्स व अन्य कॉलेजों ने राेल नंबर वाइज लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। आधे स्टूडेंट्स साेमवार और आधे स्टूडेंट्स मंगलवार काे आएंगे। कई कॉलेजों ने नाम के पहले अक्षर के हिसाब से 50 फीसदी छात्रों काे बुलाने की तैयारी की है।

इधर, हाॅस्टलाें में 50 % स्टूडेंट्स को रखने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आरयू के 19 हॉस्टलों में 2200 सीटें हैं। चीफ वार्डन डॉ. आई यू खान का कहना है कि हॉस्टलों में रिएडमिशन 10 फरवरी तक होगा। यूजी, पीजी, रिसर्च, एलएलबी के स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए 14 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MPPEB| Application for recruitment of 4,000 posts of MP police constable will end tomorrow, apply through peb.mponline.gov.in | पुलिस कॉन्स्टेबल के 4,000 पदों पर भर्ती के लिए आज खत्म होगी एप्लीकेशन प्रोसेस, peb.mponline.gov.in के जरिए करें आवेदन

Mon Feb 8 , 2021
Hindi News Career MPPEB| Application For Recruitment Of 4,000 Posts Of MP Police Constable Will End Tomorrow, Apply Through Peb.mponline.gov.in Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 2 दिन पहले कॉपी लिंक मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) के एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल के […]

You May Like