Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जयपुर10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

क्लास रूम्स का सेनेटाइजेशन ।
- रोल नंबर के अनुसार 50-50 फीसदी स्टूडेंट्स को बुलाया जाएगा
काेराेना के लंबे अंतराल के बाद अब स्टूडेंट्स और कैंपस की दूरी खत्म हाेने का समय आ गया है। साेमवार से फर्स्ट, सैकंड ईयर के स्टूडेंट्स के लिए कॉलेजों के दरवाजे खुलेंगे। ऑफलाइन क्लास शुरू हाेगी। हालांकि यूनिवर्सिटी और कॉलेजों का दावा है सैकंड व थर्ड ईयर का 50 प्रतिशत से ज्यादा काेर्स ऑनलाइन हाे चुका है।
ऑफलाइन क्लासेज के बाद भी स्टूडेंट्स काे ऑनलाइन लेक्चर का माैका मिलता रहेगा। तैयारियों के बीच यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में क्लास रूम्स काे सेनेटाइज किया गया। इसके अलावा गेट पर स्टूडेंट्स, स्टाफ का थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन, 6 फिट की दूरी की भी पालना की जाएगी।
हॉस्टलों में भी 50 फीसदी स्टूडेंट्स रखने की प्रक्रिया शुरू
दूसरी ओर, गाइडलाइन के अनुसार 50 फीसदी स्टूडेंट्स बुलाए जाएंगे। महाराजा, कॉमर्स व अन्य कॉलेजों ने राेल नंबर वाइज लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। आधे स्टूडेंट्स साेमवार और आधे स्टूडेंट्स मंगलवार काे आएंगे। कई कॉलेजों ने नाम के पहले अक्षर के हिसाब से 50 फीसदी छात्रों काे बुलाने की तैयारी की है।
इधर, हाॅस्टलाें में 50 % स्टूडेंट्स को रखने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आरयू के 19 हॉस्टलों में 2200 सीटें हैं। चीफ वार्डन डॉ. आई यू खान का कहना है कि हॉस्टलों में रिएडमिशन 10 फरवरी तक होगा। यूजी, पीजी, रिसर्च, एलएलबी के स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए 14 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।