न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Fri, 02 Oct 2020 07:03 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जदयू और राजद ने अपना-अपना वीडियो जारी कर मतदाताओं को लुभाया। जदयू ने 7 निश्चय पार्ट 2 का वीडियो क्लिप जारी किया है। 2 मिनट 46 सेकंड के क्लिप में यह दावा किया गया है कि नीतीश कुमार की सत्ता में वापसी के बाद राज्य का विकास और तेजी से होगा।
वीडियो में यह भी दावा किया है कि ‘सक्षम बिहार, स्वावलंबी बिहार’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 7 निश्चय पार्ट 2 जारी जरूरी है। क्लिप में सात निश्चय पार्ट 2 के सभी 7 सूत्रों की चर्चा की गई है।
जदयू ने नारा दिया है ‘परखा है जिसको चुनेंगे उसी को’। उधर राजद ने भी एक वीडियो क्लिप जारी कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है 57 सेकेंड के इस वीडियो के जरिए तेजस्वी कोविड-19 आने की कोशिश की गई है नई सोच नया विहार युवा सरकार अबकी बार चुनावी नारा बनाया गया है।
जदयू और राजद ने अपना-अपना वीडियो जारी कर मतदाताओं को लुभाया। जदयू ने 7 निश्चय पार्ट 2 का वीडियो क्लिप जारी किया है। 2 मिनट 46 सेकंड के क्लिप में यह दावा किया गया है कि नीतीश कुमार की सत्ता में वापसी के बाद राज्य का विकास और तेजी से होगा।
वीडियो में यह भी दावा किया है कि ‘सक्षम बिहार, स्वावलंबी बिहार’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 7 निश्चय पार्ट 2 जारी जरूरी है। क्लिप में सात निश्चय पार्ट 2 के सभी 7 सूत्रों की चर्चा की गई है।
जदयू ने नारा दिया है ‘परखा है जिसको चुनेंगे उसी को’। उधर राजद ने भी एक वीडियो क्लिप जारी कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है 57 सेकेंड के इस वीडियो के जरिए तेजस्वी कोविड-19 आने की कोशिश की गई है नई सोच नया विहार युवा सरकार अबकी बार चुनावी नारा बनाया गया है।
Source link
Fri Oct 2 , 2020
The Lost Boys (1987) Two bothers become involved with a gang of mischievous bloodsucking bikers, with the older sibling (Jason Patric) drawn into joining them and the younger one (Corey Haim) inspired to hunt them, in a coastal California town. How Scary Is It?: Directed by Joel Schumacher, The Lost […]