CSK vs SRH IPL Live Score Today Match | Sunrisers Hyderabad (SRH) Vs Chennai Super Kings (CSK) IPL 2020 Match 11 Live Cricket Score And Latest Updates | सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • CSK Vs SRH IPL Live Score Today Match | Sunrisers Hyderabad (SRH) Vs Chennai Super Kings (CSK) IPL 2020 Match 11 Live Cricket Score And Latest Updates

एक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक 3 मुकाबले खेले, जिसमें एक ही मैच जीत सकी। यह सफलता लीग के ओपनिंग मैच में मुंबई के खिलाफ मिली थी। -फाइल फोटो

आईपीएल के 13वें सीजन का 14वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच दुबई में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। चेन्नई के खिलाफ सनराइजर्स रिकॉर्ड खराब रहा है। पिछले 6 मैचों की बात करें, तो चेन्नई ने 5 बार उन्हें हराया है। सीजन में चेन्नई और हैदराबाद अब तक 3 मैचों में एक ही मैच जीत सकी। पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 7वें और चेन्नई 8वें नंबर पर है।

आज जीती तो 3 टीमों के खिलाफ 15+ मैच जीतने वाली दूसरी टीम होगी सीएसके

सीएसके यदि यह मैच जीत लेती है, तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इसके पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसा कर सकी है।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी

सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।

सीजन में यहां कोई टीम चेज नहीं कर पाई

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। इस सीजन में अब तक यहां 6 मैच खेले गए हैं। सभी मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।

पिच रिपोर्ट

दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

चेन्नई ने 3 और हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। दूसरी ओर हैदराबाद ने 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया।

आईपीएल में चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा

चेन्नई ने लीग में अब तक 168 मैच खेले, जिसमें 101 जीते और 66 हारे हैं। 1 मुकाबला बेनतीजा रहा। वहीं, सनराइजर्स ने अब तक 111 में से 59 मैच जीते और 52 हारे हैं। इस तरह लीग में सुपरकिंग्स की जीत का सक्सेस रेट 60.77% और हैदराबाद का 53.15% रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SSC Junior Engineer Exam 2020 : First phase exam will start from 22 March next year, applications can be done till 30 October | अगले साल 22 मार्च से शुरू होगी पहले चरण की परीक्षा, सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग करने वाले 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

Fri Oct 2 , 2020
Hindi News Career SSC Junior Engineer Exam 2020 : First Phase Exam Will Start From 22 March Next Year, Applications Can Be Done Till 30 October 21 मिनट पहले कॉपी लिंक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( SSC) ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। हर साल होने वाली […]

You May Like