Yuvraj singh recalls Sachin Tendulkar retirement last day in international cricket | तेंदुलकर ने लारा-गेल का गिफ्ट शेयर किया, युवराज बोले- आप हमारे दिल से कभी रिटायर नहीं होंगे

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सचिन ने 16 नवंबर 2013 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। युवराज भी 10 जून 2019 को संन्यास ले लिया। -फाइल फोटो

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के संन्यास का आखिरी दिन को याद किया। युवी ने कहा कि आप क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, लेकिन हमारे दिल से कभी रिटायर नहीं होंगे। सचिन ने 16 नवंबर 2013 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।

दरअसल, सचिन ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वे एक स्टील के ड्रम के साथ नजर आ रहे हैं। सचिन ने बताया कि यह उनके संन्यास के आखिरी दिन वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और क्रिस गेल ने गिफ्ट दिया था।

आइकॉनिक डे कोई नहीं भूल सकता
युवराज ने इसी पर रिट्वीट किया- यह आइकॉनिक डे कोई नहीं भूल सकता। आप मैदान से जरूर रिटायर हो सकते हैं, लेकिन आप हमारे दिल से कभी रिटायर नहीं होंगे। आप हमेशा महान मास्टर ब्लास्टर रहेंगे।

सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच खेला था
सचिन ने 200वां टेस्ट खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के घरेलू मैदान पर ही खेला था। इस मैच में उन्होंने 74 रन की पारी खेली थी। सचिन ने आखिरी बार 2011 वनडे वर्ल्ड खेला था। इसमें भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब जीता था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक करोड रुपये की सरकारी शराब से भरा ट्रक लूटने वाली गैंग का खुलासा, शराब और अवैध हथियार बरामद

Tue Nov 17 , 2020
जयपुर। शहर के करधनी थाना इलाके में पांच दिन पहले देर रात को दादी का फाटक नेशनल हाइवे से चालक को बंधक बनाकर एक करोड की सरकारी शराब से भरा हुआ ट्रक लूटकर भागने वाली गैंग के सरगना सहित चार बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस […]

You May Like