वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Updated Sat, 03 Oct 2020 12:06 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अमेरिका में होने वाले चुनाव से ऐन पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका लगा है। ट्रंप के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके चुनाव कार्यक्रमों पर असर पड़ा है। ट्रंप के चुनाव कैंपेन ने कहा है कि अब उनके चुनाव कार्यक्रम स्थगित किए जाएंगे या फिर वर्चुअल आयोजित किए जाएंगे।
बता दें कि ट्रंप और जो डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार बिडेन के बीच पहली बहस हुई थी जिसमें दोनों के बीच जबरदस्त तनातनी देखने को मिली थी। दोनों ने एक दूसरे लिए गलत शब्दों का भी प्रयोग किया था। मॉडरेटर को बहस बीच में ही रुकवानी पड़ी थी।
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी ट्रंप ने खुद ट्वीट करके दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘मेरी और मेलानिया ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम तुरंत अपनी क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया शुरू करेंगे। हम इसका साथ मिलकर मुकाबला करेंगे।