Mafia and businessman Jeetu Soni arrested by Indore Crime Branch from Gujarat | भगोड़ा कारोबारी जीतू सोनी गुजरात से गिरफ्तार, हनीट्रैप और मानव तस्करी समेत 56 मामलों में 7 महीने से फरार था

  • इंदौर के भगोड़ा कारोबारी आरोपी जीतू सोनी पर सवा लाख का इनाम था, इंदौर क्राइम ब्रांच की 12 से ज्यादा टीमें उसकी तलाश कर रही थीं
  • हनीट्रैप मामले का खुलासा होने के बाद जीतू सोनी के खिलाफ पुलिस ने 56 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं

दैनिक भास्कर

Jun 28, 2020, 09:31 PM IST

इंदौर. मध्यप्रदेश के हनीट्रैप मामले के आरोपी जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया। चार दिन पहले ही जीतू के भाई महेंद्र सोनी को पुलिस ने गुजरात के अमरेली से गिरफ्तार किया था। फरार होने के बाद पुलिस ने इस पर सवा लाख रुपए का इनाम रखा था।  जीतू सोनी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 3 जुलाई तक पुलिस रिमांड दिया है।

हनीट्रैप मामले का खुलासा होने के बाद जीतू सोनी पर पुलिस ने 56 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कींं। वहीं, करीब 40 केसों में उसके साथ परिवार के सदस्यों को आरोपी बनाया है। पुलिस को महेंद्र की मानव तस्करी समेत दो अन्य मामलों में भी तलाश थी। पुलिस ने जीतू के बेटे अमित सोनी को 6 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बाद में उसे जमानत में मिल गई।

बताया जाता है कि 4 दिन पहले पुलिस रेड की सूचना मिलते ही जीतू सोनी राजकोट स्थित एक फार्म हाउस से भाग गया था। शुक्रवार को दोबारा लोकेशन निकाली गई और छह टीमों ने अलग-अलग जगहों पर छापे मारे। इस बार भागने का मौका नहीं दिया और जीतू को गुजरात और मप्र के बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। उसे रविवार सुबह 11 बजे क्राइम ब्रांच की टीम इंदौर लेकर पहुंची। यहां उससे पूछताछ की जा रही है। 

जीतू पर क्या आरोप हैं

  • लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू सोनी पर होटल माय होम में बिना मंजूरी के डांस बार चलाने का आरोप है। इंदौर पुलिस ने बताया था कि होटल में कई युवतियों को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने दिसंबर में गीता भवन चौराहे के पास होटल में छापा मारा था। होटल की तलाशी लेने पर छोटे-छोटे कमरों में 67 लड़कियां मिली थीं, जो अन्य राज्यों की थी और काफी गरीब घरों से थीं। बाउंसर और अन्य व्यक्तियों के जरिए इन युवतियों को बंधक बनाकर यौन शौषण भी किया जाता था।
  • जीतू पर आरोप यह है कि अपने डांस बार में अफसर और नेताओं को बुलाकर उन्हें ट्रैप करता था और उनसे पैसा वसूल करता था।
  • सरकार ने माफिया अभियान के तहत जीतू का ऑफिस और बंगले तोड़ दिए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar: Public Rights Student Council burnt effigies of Salman Khan, Karan Johar, Patna News in Hindi

Sun Jun 28 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 जून 2020 3:38 PM पटना। पटना के रहने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बिहार के लोगों का गुस्सा अभी तक थमा नहीं है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है। […]

You May Like