India, U.S. Set for Military Pact on Satellite Data for better accuracy of missiles and drones | अगले हफ्ते सैटेलाइट डेटा को लेकर मिलिट्री डील संभव, अमेरिका-भारत कर सकते हैं घोषणा

  • Hindi News
  • International
  • India, U.S. Set For Military Pact On Satellite Data For Better Accuracy Of Missiles And Drones

वॉशिंगटन5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अगले हफ्ते नई दिल्ली में 2+2 मीटिंग होने वाली है। बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और एस. जयंशकर की मुलाकात होगी।-फाइल फोटो

  • अमेरिकी कंपनियों ने 2007 के बाद से भारत को 21 बिलियन डॉलर से ज्यादा के हथियार बेचे हैं
  • अमेरिका, भारत के साथ बेसिक्स एक्सचेंज एंड को-ऑपरेशन एग्रीमेंट साइन करने का विचार कर रहा

भारत और अमेरिका के बीच अगले हफ्ते सैटेलाइट डेटा को लेकर मिलिट्री डील हो सकती है। इस समझौते के बाद भारत सैटेलाइट डेटा से मिसाइलों और ड्रोनों का पता लगा सकता है। सरकार और इंडस्ट्री के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। माना जा रहा है कि इससे चीनी सेना और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।

पोम्पियो और रक्षा सचिव मार्क ओशो की अगले हफ्ते की यात्रा के दौरान दोनों देशों में समझौते की घोषणा होने की उम्मीद है। इस दौरान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी उनकी मुलाकात होगी। अमेरिका ने इस हफ्ते ताइवान को तीन वैपन्स सिस्टम की बिक्री को मंजूरी देकर चीन से दुश्मनी मोल ली है।

चीन के बढ़ते प्रभाव को रोकने की कोशिश

अमेरिका, चीन के बढ़ते क्षेत्रीय प्रभाव को रोकने के लिए भारत के साथ मजबूत सुरक्षा संबंधों पर जोर दे रहा है। अमेरिकी कंपनियों ने 2007 के बाद से भारत को 21 बिलियन डॉलर से ज्यादा के हथियार बेचे हैं। अमेरिका, भारत सरकार के साथ बेसिक्स एक्सचेंज एंड को-ऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA) डील पर साइन करने का विचार कर रहा है। इस डील के बाद दोनों देश खुफिया जानकारियां और सूचनाएं साझा कर सकेंगे।

सूत्र के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने बुधवार को भू-स्थानिक (Geospatial) सहयोग के लिए BECA के अंतिम मसौदे पर चर्चा की। एक डिफेंस इंडस्ट्री के सूत्र ने कहा कि समझौते से भारत को स्थला-कृतिक (Topographical), समुद्री (Nautical) और एयरोनॉटिकल डेटा की एक सीमा तक पहुंच मिलेगी।

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जारी

सूत्र ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत को सप्लाई किए जाने वाले एयरक्राफ्ट पर एडवांस्ड नेविगेशन सिस्टम लगा होगा। अमेरिका ने अपने कई सहयोगियों के साथ यह डील साइन की है। भारत अमेरिका के नेतृत्व वाले सिक्योरिटी अलायंस में शामिल होने से हिचकिचा रहा है।

इस साल मई के बाद से ही पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव जारी है। भारत ने मालाबार नॉवेल ड्रिल में ऑस्ट्रेलिया को भी शामिल करने की घोषणा की थी। इसमें जापान और अमेरिका भी शामिल है। यह ड्रिल अगले महीने वाली है। चीन ने इसे लेकर संज्ञान लिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Observer inspected polling booths in Daronda | दरौंदा के मतदान केंद्रों का ऑब्जर्वर ने निरीक्षण किया

Fri Oct 23 , 2020
दरौंदा5 घंटे पहले कॉपी लिंक शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर दिया जा रहा जोर आगामी तीन नवंबर होने होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में कराने तथा शत प्रतिशत मतदान को ले गुरुवार को ऑब्जर्वर आलोकेश प्रसाद रॉय ने दरौंदा प्रखंंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया था, […]

You May Like