- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Election: Bihar Vidhan Sabha Election (Chunav) JDU BJP LDP Poster War Update: Narendra Modi, Nitish Kumar, Chirag Paswan
पटना22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लोजपा समर्थकों द्वारा ये पोस्टर वायरल किया जा रहा है जिसमें चिराग पीएम मोदी से दोस्ती तो सीएम नीतीश कुमार से रार के मूड में नजर आ रहे हैं।
- पोस्टर में नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी का सपना देख रहे हैं तो चिराग नरेंद्र मोदी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं
- पहले भाजपा ने नीतीश की तारीफों के पुल बांधे थे, तो राजद ने दिलाई थी नरेंद्र मोदी के डीएनए वाले बयान की याद
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार नए-नये प्रयोग देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जुबानी जंग जारी है, तो दूसरी ओर पोस्टर वार के जरिये पार्टियां जनता तक अपनी बात पहुंचा रही हैं। इसमें अलग तरह का तंज और तड़का दिख रहा है।
पहले भाजपा ने नीतीश की तारीफों के पुल बांधे तो राजद की ओर से पलटवार में पोस्टर लगाए गए। इसमें नरेंद्र मोदी के नीतीश कुमार के खिलाफ दिए गए डीएनए बयान वाले पोस्टर दिखाई दिए। अब सोशल साइट पर लोजपा द्वारा ऐसे पोस्टर वायरल हो रहे हैं, जिसमें चिराग पासवान पीएम मोदी से दोस्ती और नीतीश से रार के मूड में नजर आ रहे हैं।
सुबह से वायरल हो रहे इस पोस्टर पर लिखा है- ‘मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं।’ यानी मसला आर या पार का है। यानी एनडीए में या तो लोजपा रहेगी या फिर जदयू। पोस्टर में चिराग, नरेंद्र मोदी से दोस्ती का हाथ मिला रहे हैं, तो वहीं नीतीश के साथ संभावनाओं के द्वार बंद करते दिख रहे हैं। लोजपा इस पोस्टर की आधिकारिक दावेदारी भले नकार रही है, लेकिन माना यही जा रहा है कि इसे पर्दे के पीछे खड़ी लोजपा ने ही जारी कराया है। राजनीतिक विश्लेषक इस पोस्टर को बिहार की राजनीति में बहुत बड़े उलटफेर का संकेत मान रहे हैं। इस पोस्टर को लोजपा के समर्थक और नेता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर रहे हैं।

पहले भाजपा ने नीतीश की तारीफों के पुल बांधे थे, तो राजद ने दिलाई थी नरेंद्र मोदी के डीएनए वाले बयान की याद।
कद्दावर नेताओं को चुनौती दे रहे युवा
बिहार विधानसभा चुनाव में ऐसा पहली बार हो रहा है जब चिराग पासवान और तेजस्वी यादव जैसे नए नेता कद्दावर नेताओं को सीधी चुनौती दे रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी बताते हैं कि बिहार की राजनीति में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। तेजस्वी और चिराग जैसे युवा चेहरे कद्दावर नेताओं को चुनौती देते हुए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि इससे गठबंधन की राजनीति तो जरूर प्रभावित हो रही है लेकिन आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है।
शनिवार को वायरल हुए पोस्टर में जिस तरह से चिराग पासवान ‘मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं’ अलाप रहे हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि एनडीए में या तो लोजपा रहेगा या जदयू। इस चुनाव में चिराग नीतीश के साथ संभावनाओं का द्वार बंद करते दिखाई दे रहे हैं।

बिहार में भाजपा नीतीश के चेहरे पर ही चुनाव लड़ रही है। इसलिए भाजपा ने सबसे पहले नीतीश के तारीफ के पुल बांधे थे। पोस्टर में मोदी नीतीश की तारीफें करते नहीं थक रहे थे।
भाजपा ने लगाए थे नीतीश की बड़ाई वाले पोस्टर
इससे पहले भाजपा की तरफ से एक पोस्टर पटना के चौक-चौराहों पर लगाया गया था, जिसमें कभी धुर विरोधी रहे नीतीश और प्रधानमंत्री मोदी एक साथ दिख रहे थे। बिहार में नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ रही भाजपा ने इसे खूब भुनाया था। सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी इसमें एक दूसरे की तारीफें करते नहीं थक रहे थे। कहा जाता है कि इस पोस्टर में कभी लोजपा प्रमुख रहे पिता रामविलास पासवान को स्थान नहीं मिलने से चिराग पासवान बौखला गए थे। कयास लगाया जाता है कि चिराग पासवान ने तभी से एनडीए से अपनी राहें जुदा करने की सोच ली थी। सीट शेयरिंग को लेकर तनातनी के कारण आखिर लोजपा एनडीए से निकलने का मूड में दिख रही है लेकिन इस पोस्टर के जरिये वह भाजपा का साथ नहीं छोड़ना चाहती। बता दें कि इस तरह के पोस्टर जारी करने की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली थी लेकिन कई मसलों पर ऐसे अज्ञात पोस्टर लगते रहे हैं। खासकर चुनावों में इस तरह के पोस्टर जारी होते रहे हैं।
कंटेंट: चारुस्मिता