Retired railway worker and his family beaten in road dispute | रास्ते के विवाद में रिटायर्ड रेल कर्मी और उसके परिवार को पीटा, घर छोड़कर जाने की दी धमकी

मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

दिघरा रामपुर साह गांव में रास्ता घेरने से मना करने पर रिटायर्ड रेलकर्मी व उसके पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट की गई। साथ ही आरोपितों ने घर छोड़ कर नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर रिटायर्ड रेलकर्मी रामचंद्र बैठा ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें गांव की एक महिला के अलावा रमेश सिंह, दीपू सिंह, श्याम सिंह व चार अज्ञात को आरोपित बनाया है।

बताया गया कि वह अपने घर पर मवेशी को चारा खिलाने के लिए नादी की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान सभी आरोपित वहां पहुंच कर मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी व बहू के साथ भी मारपीट की गई। लोहे की रॉड से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। अपनी पत्नी को बचाने पहुंचे उनके पुत्र को भी पीटा गया।

आरोपितों ने जाने के दौरान घर छोड़कर चले जाने की धमकी दी। ऐसा नहीं करने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने की बात कही। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनकी निजी जमीन पर आरोपितों ने रास्ता घेर दिया है। रास्ता घेरने से मना करने पर घटना को अंजाम दिया गया है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Netflix’s The Trial Of The Chicago 7 Reviews Are In, Here’s What The Critics Think

Fri Sep 25 , 2020
For those unfamiliar with this movie, The Trial of the Chicago 7 is based on the real life story of seven defendants who were hit with various charges by the federal government related to anti-Vietnam War and counterculture protests that took place in Chicago during the 1968 Democratic National Convention. […]

You May Like