मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दिघरा रामपुर साह गांव में रास्ता घेरने से मना करने पर रिटायर्ड रेलकर्मी व उसके पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट की गई। साथ ही आरोपितों ने घर छोड़ कर नहीं जाने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर रिटायर्ड रेलकर्मी रामचंद्र बैठा ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें गांव की एक महिला के अलावा रमेश सिंह, दीपू सिंह, श्याम सिंह व चार अज्ञात को आरोपित बनाया है।
बताया गया कि वह अपने घर पर मवेशी को चारा खिलाने के लिए नादी की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान सभी आरोपित वहां पहुंच कर मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी व बहू के साथ भी मारपीट की गई। लोहे की रॉड से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। अपनी पत्नी को बचाने पहुंचे उनके पुत्र को भी पीटा गया।
आरोपितों ने जाने के दौरान घर छोड़कर चले जाने की धमकी दी। ऐसा नहीं करने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने की बात कही। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनकी निजी जमीन पर आरोपितों ने रास्ता घेर दिया है। रास्ता घेरने से मना करने पर घटना को अंजाम दिया गया है।
0