Chirag Paswan LJP Meeting Postponed As Ram Vilas Paswan Health Worsen | रामविलास पासवान की तबियत बिगड़ी तो अस्पताल भागे बेटे चिराग, संसदीय बोर्ड की निर्णायक फैसले वाली मीटिंग फिलहाल टली

पटना23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लोजपा संसदीय बोर्ड की इस बैठक में यह फैसला होना था कि पार्टी एनडीए में रहे या अपनी राह अलग कर ले।

  • चिराग पासवान अपने पिता को देखने अस्पताल के लिए रवाना हुए हैं
  • लोजपा संसदीय दल की इस बैठक में फैसला होना था कि पार्टी एनडीए में रहे या अपनी राह अलग कर ले

लोजपा संसदीय बोर्ड की दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक फिलहाल टल गई है। इसकी वजह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबियत का बिगड़ना बताया जा रहा है। उनके बेटे व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पिता को देखने अस्पताल के लिए रवाना हुए हैं। लोजपा संसदीय बोर्ड की इस बैठक में यह फैसला होना था कि पार्टी एनडीए में रहे या अपनी राह अलग कर ले। माना जा रहा था कि लोजपा की राहें एनडीए से जुदा होने का औपचारिक ऐलान इस मीटिंग के बाद कर दिया जाना था।

रामविलास पासवान बीते माह से ही दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में हुई तकलीफ के बाद अस्पताल लाया गया था जहां आईसीयू में भर्ती कराया गया। पासवान की बीमारी को लेकर बेटे चिराग ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक बेहद भावपूर्ण चिट्ठी भी लिखी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए नहीं तो मैं अपने आपको माफ नहीं कर पाऊंगा।

चिराग पासवान ने 20 सितंबर को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए लिखी इस चिट्ठी में कहा कि कोरोना काल में लोगों को राशन मिलने में दिक्कत न आए इस वजह से पापा (राम विलास पासवान) अपने रूटीन हेल्थ चेकअप को टालते रहे, जिसके चलते वह थोड़ा अस्वस्थ हो गए। पिछले तीन हफ्तों से दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। मैं अस्पताल में पापा को रोज बीमारी से लड़ते हुए देख रहा हूं। पापा ने मुझे कई बार पटना जाने का सुझाव भी दिया। लेकिन बेटा होने के नाते उन्हें छोड़कर जाना मेरे लिए संभव नहीं है। आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए, नहीं तो मैं अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

3 Ways National Treasure Could Be Brought Into The Disney Parks

Sat Oct 3 , 2020
There is, to be honest, enough room around the building to probably add a small attraction. Or we could gut the American Adventure, but simply replacing an existing attraction with something new is too easy. Let’s consider how we could add something totally different, and it doesn’t require massive ride-building. […]

You May Like