न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Wed, 26 Aug 2020 02:37 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
चुनाव के पहले बिहार में तबादलों का दौर लगातार जारी है। आज बिहार सरकार ने फिर से 10 आईएएस, आठ आईपीएस, पांच बीएएस समेत 97 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके अंतर्गत मनीष कुमार मीणा को दरभंगा नगर आयुक्त बनाया गया है, तो दरभंगा डीडीसी की जिम्मेदारी तनय सुल्तानिया को दी गई है। इसके अलावा अभिलाशा शर्मा को खगड़िया डीडीसी और तरनजीत सिंह को सीतामढ़ी का डीडीसी बनाया गया है।
वहीं आरिफ अहसन को जमुई का डीडीसी बनाया गया है। विवेक रंजन मैत्रेय को मुजफ्फरपुर का नगर आयुक्त। कुमार गौरव को कैमूर का डीडीसी बनाया गया है। योगेश कुमार सागर को बक्सर का डीडीसी, तो शिवहर का डीडीसी विशाल राज को बनाया गया है। इसके अलावा अनिल कुमार को लखीसराय का डीडीसी बनाया गया है।
हरकिशोर राय को अश्वारोही सैन्य पुलिस आरा के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार मिला है। जबकि संदीप सिंह पटना सदर के नए एएसपी होंगे। इसके अलावा शौर्य सुमन जयनगर के, प्रमोद यादव पुपरी, सीतामढ़ी के, सागर कुमार रकसोल के, पूरन झा नाथनगर के, सैयद इमरान मसूद मुजफ्फरपुर पश्चिमी और अरविंद प्रताप सिंह को सासाराम का एएसपी बनाया गया है।
वहीं, फुलवारी शरीफ के डीएसपी संजय पांडेय का भी तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह संजय भारती लेंगे. वहीं, अमित शरण को पटना सिटी एएसपी और तनवीर अहमद को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज बनाया गया है। इसके साथ ही 97 डीएसपी का भी ट्रांसफर किया गया है।
चुनाव के पहले बिहार में तबादलों का दौर लगातार जारी है। आज बिहार सरकार ने फिर से 10 आईएएस, आठ आईपीएस, पांच बीएएस समेत 97 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके अंतर्गत मनीष कुमार मीणा को दरभंगा नगर आयुक्त बनाया गया है, तो दरभंगा डीडीसी की जिम्मेदारी तनय सुल्तानिया को दी गई है। इसके अलावा अभिलाशा शर्मा को खगड़िया डीडीसी और तरनजीत सिंह को सीतामढ़ी का डीडीसी बनाया गया है।
वहीं आरिफ अहसन को जमुई का डीडीसी बनाया गया है। विवेक रंजन मैत्रेय को मुजफ्फरपुर का नगर आयुक्त। कुमार गौरव को कैमूर का डीडीसी बनाया गया है। योगेश कुमार सागर को बक्सर का डीडीसी, तो शिवहर का डीडीसी विशाल राज को बनाया गया है। इसके अलावा अनिल कुमार को लखीसराय का डीडीसी बनाया गया है।
हरकिशोर राय को अश्वारोही सैन्य पुलिस आरा के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार मिला है। जबकि संदीप सिंह पटना सदर के नए एएसपी होंगे। इसके अलावा शौर्य सुमन जयनगर के, प्रमोद यादव पुपरी, सीतामढ़ी के, सागर कुमार रकसोल के, पूरन झा नाथनगर के, सैयद इमरान मसूद मुजफ्फरपुर पश्चिमी और अरविंद प्रताप सिंह को सासाराम का एएसपी बनाया गया है।
वहीं, फुलवारी शरीफ के डीएसपी संजय पांडेय का भी तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह संजय भारती लेंगे. वहीं, अमित शरण को पटना सिटी एएसपी और तनवीर अहमद को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज बनाया गया है। इसके साथ ही 97 डीएसपी का भी ट्रांसफर किया गया है।
Source link
Wed Aug 26 , 2020
Where Will Power Hit The Streets Again? We learned in Project Power that Teleios has been experimenting with Power on the streets of several major cities, and pulling up stakes before anyone could start to investigate and pin anything on them. The latest test run, which we saw in the […]