- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar: Former RJD State Secretary Shot Dead In Purnia, Family Accuses Top Leaders
पूर्णिया13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शक्ति मलिक रानीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे।
- पिता ने कहा- पार्टी ने टिकट देने के नाम पर शक्ति से 50 लाख रुपए की मांग की थी
- शक्ति इस बार रानीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता था, इसी वजह से उसकी हत्या करवा दी
राजद के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव शक्ति मलिक की तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रविवार सुबह पूर्णिया के मुर्गी फार्म रोड स्थित उसके आवास पर इस घटना को अंजाम दिया गया। शक्ति मलिक की पत्नी खुशबू ने बताया कि तीन नकाबपोश अपराधी पीछे की दीवार फांद कर उनके घर में घुसे और ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं। विरोध करने पर मुझे भी बंदूक के कुंदे से मारा।
शक्ति की हत्या को परिजन सियासी हत्या बता रहे हैं। बताया जाता है कि शक्ति अररिया जिले के रानीगंज सुरक्षित सीट से राजद टिकट के प्रबल दावेदार थे। शक्ति की पत्नी व अन्य परिजनों ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर टिकट के लिए कथित रूप से 50 लाख रुपए मांगने और जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप लगाया है।
खुशबू ने राजद नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, कालो पासवान, अनिल साधु और सुनीता देवी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि मेरे पति को राजद से निकाल दिया गया। उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले थे।

मृतक की पत्नी खुशबू से पूछताछ करते एसपी विशाल शर्मा।
मौत से पहले शक्ति ने तेजस्वी पर लगाया था हत्या की धमकी देने का आरोप
शक्ति का मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में शक्ति ने तेजस्वी यादव पर 50 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही शक्ति ने कहा है कि तेजस्वी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। वीडियो में शक्ति आरोप लगाते दिख रहे हैं कि तेजस्वी ने उनसे 50 लाख रुपए चंदा मांगा। एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु मुझे तेजस्वी के पास ले गए थे।
50 लाख की मांग पर मैंने तेजस्वी से कहा था कि सोचकर बताऊंगा। यह सुन तेजस्वी ने मुझे जाति सूचक शब्द कहा और घर से भगा दिया। उन्होंने कहा कि तुम्हें विधानसभा नहीं जाने देंगे। अनिल साधु और तेजस्वी ने कहा कि राजद में एक से एक खुफिया क्रिमिनल हैं। अगर तुम अपने क्षेत्र में काम करने जाओगे या अच्छा काम करोगे तो तुम्हें जान से मरवा कर धारा में फेंकवा दिया जाएगा। तुम्हें तो पता है कि मेरे पिता नेशनल लेवल के क्रिमिनल रहे हैं।
एक माह पहले कालू पासवान ने किया था हमला
रानीगंज के एक राजद नेता और टिकट के दावेदार के साथ शक्ति मलिक की अनबन और इसके ऊपर गोली चलने की बात भी सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी विशाल शर्मा, डीएसपी आनंद कुमार पांडे समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल और सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की। मृतक की पत्नी ने एसपी को बताया कि उनके पति पर एक माह पहले भी रानीगंज में कालो पासवान द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। उनके पति रानीगंज सुरक्षित विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले थे।

शक्ति मलिक की पत्नी खुशबू।
खुशबू ने एसपी को बताया कि रानीगंज (अररिया) के कालो पासवान ने धमकी भी दी थी। वहीं, जिला पार्षद व रानीगंज से राजद टिकट के दावेदार कालो पासवान ने बताया कि मुझ पर जो भी आरोप लगाया जा रहे हैं वे सरासर गलत हैं। शक्ति मलिक ही मेरे साथ गाली-गलौज किए थे। इसके बाद दोनों तरफ से थाने में मेल-मिलाप का आवेदन दिया गया था। हमलोग साथ में खाना भी खाए थे। मैं अभी राजद से टिकट के लिए एक सप्ताह से पटना में हूं।
डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। एक राजनेता द्वारा टिकट के लिए पैसा मांगने के आरोप के संबंध में डीएसपी ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करेगी।

डीएसपी आनंद पांडे मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में जानकारी ली। उनका कहना था कि केस दर्ज कर लिया है। आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।