Bihar Weather Heavy rain alert in 17 districts including Patna, Gaya for 72 hours | 72 घंटों तक पटना, गया समेत 17 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Weather Heavy Rain Alert In 17 Districts Including Patna, Gaya For 72 Hours

पटना4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यह तस्वीर पटना के गांधी मैदान से ली गई है। देर शाम आसमान में बादल छाए हुए थे।

  • मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे में मानसून ट्रफ बिहार की तरफ शिफ्ट हो रहा है
  • शुक्रवार को पटना में अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनतम 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

मौसम विभाग ने पटना, गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत 17 जिलों में अगले 72 घंटों तक ग्रीन अलर्ट जारी किया है। ग्रीन अलर्ट मतलब इन जिलों में तेज और मध्य दर्जे की बारिश हो सकती है। जहां बारिश नहीं होगी वहां आसमान पर बादल छाए रहेंगे और उमस भरी गर्मी का एहसास होगा। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से में बना मानसून ट्रफ बिहार की तरफ शिफ्ट हो रहा है। इसके साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्से में बन रहा है। इसकी वजह से राज्य के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

शुक्रवार को पटना में तेज धूप निकली लेकिन दोपहर होते-होते आसमान पर बादल छा गए। देर शाम 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पूरवैया हवाओं की वजह से लोगों को राहत मिली। पटना में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को पटना में अधिकमत तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की उम्मीद है।

21 दिनों में 85% कम बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून शुष्क होने की वजह से पिछले 21 दिनों में 85 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड किया गया है। पिछले तीन हफ्ते में राज्य के 33 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। पटना में भी 27 अगस्त से दो सितंबर तक औसत से 42 कम बारिश रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में 12 से 19 अगस्त तक 85 फीसदी, 19 से 26 अगस्त तक 54 फीसदी और 26 से 2 सितंबर तक 72 फीसदी कम बारिश हुई है। इसका असर फसलों के साथ ही तापमान पर पड़ रहा है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Henry Cavill's Bond Chances Improving, And Honestly He Looks Good In A Suit

Sat Sep 5 , 2020
So, it’s easy to see why Cavill would be the likable choice. Plus, it’s always fun to do a little speculating, whether or not Henry Cavill could even be in the cards. The actor did, after all, already audition for Bond back when Daniel Craig was also auditioning. (In fact, […]