न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sun, 04 Oct 2020 01:12 PM IST
बिहार चुनाव के लिए 47 खुले मैदानों को किया चिन्हित
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 47 खुले मैदान और 19 हॉल्स को जनसभाओं के लिए चिन्हित कर लिया गया है। पटना जिला प्रशासन ने राजनैतिक पार्टियों की ओर से की जाने वाली जनसभाएं करने के लिए इन जगहों की पहचान कर ली है। राज्य के उच्च अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है।
हालांकि जनसभाओं के लिए जारी दिशा-निर्देशों में यह साफ कहा गया है कि किसी भी सभा में जगह के आकार के बावजूद 100 से ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया जाएगा। पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि जिला प्रशासन ने अभी तक 47 खुले मैदान और 19 हॉल्स की पहचान कर ली है।
कुमार रवि ने बताया कि इन जगहों पर राजनैतिक पार्टियां आगामी चुनाव के लिए अपनी जनसभाएं आयोजित कर सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टियां अगर और मैदानों या हॉल्स के लिए सुझाव देंगी तो उसके लिए जिला प्रशासन के दरवाजे हमेशा खुले हैं।
कुमार रवि ने बताया कि केंद्र सरकार की हालिया गाइडलाइंस के मुताबिक, 15 अक्तूबर से किसी भी हॉल में 200 लोगों को आमंत्रित करने की अनुमति मिल जाएगी और खुले मैदान में लोगों की संख्या की कोई तय सीमा नहीं होगी।
बता दें कि बिहार चुनाव में तीन चरणों में 243 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 28 अक्तूबर को 71 सीटों के लिए, दूसरे चरण का चुनाव तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 47 खुले मैदान और 19 हॉल्स को जनसभाओं के लिए चिन्हित कर लिया गया है। पटना जिला प्रशासन ने राजनैतिक पार्टियों की ओर से की जाने वाली जनसभाएं करने के लिए इन जगहों की पहचान कर ली है। राज्य के उच्च अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है।
हालांकि जनसभाओं के लिए जारी दिशा-निर्देशों में यह साफ कहा गया है कि किसी भी सभा में जगह के आकार के बावजूद 100 से ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया जाएगा। पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि जिला प्रशासन ने अभी तक 47 खुले मैदान और 19 हॉल्स की पहचान कर ली है।
कुमार रवि ने बताया कि इन जगहों पर राजनैतिक पार्टियां आगामी चुनाव के लिए अपनी जनसभाएं आयोजित कर सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टियां अगर और मैदानों या हॉल्स के लिए सुझाव देंगी तो उसके लिए जिला प्रशासन के दरवाजे हमेशा खुले हैं।
कुमार रवि ने बताया कि केंद्र सरकार की हालिया गाइडलाइंस के मुताबिक, 15 अक्तूबर से किसी भी हॉल में 200 लोगों को आमंत्रित करने की अनुमति मिल जाएगी और खुले मैदान में लोगों की संख्या की कोई तय सीमा नहीं होगी।
बता दें कि बिहार चुनाव में तीन चरणों में 243 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 28 अक्तूबर को 71 सीटों के लिए, दूसरे चरण का चुनाव तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा।
Source link