CSK vs KXIP IPL Live Score Today Match | Chennai Super Kings (CSK) vs Kings XI Punjab (KXIP) IPL 2020 Match 18th Live Cricket Score And Latest Updates | पंजाब के लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट; राहुल IPL में अपनी 18वीं फिफ्टी लगाकर पवेलियन लौटे, शार्दुल ठाकुर ने दोनों विकेट लिए

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • CSK Vs KXIP IPL Live Score Today Match | Chennai Super Kings (CSK) Vs Kings XI Punjab (KXIP) IPL 2020 Match 18th Live Cricket Score And Latest Updates

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर लोकेश राहुल 52 बॉल पर 63 रन बनाकर आउट हुए।

आईपीएल के 13वें सीजन का 18वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम के ग्लेन मैक्सवेल और सरफराज खान क्रीज पर हैं। शार्दुल ठाकुर ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने लोकेश राहुल (63) को महेंद्र सिंह धोनी और निकोलस पूरन (33) को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। राहुल की लीग में यह 18वीं फिफ्टी है। मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

इससे पहले मनदीप सिंह (27) को जडेजा ने अंबाती रायडू के हाथों कैच आउट कराया। मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर आउट हुए। पीयूष चावला की बॉल पर सैम करन ने उनका कैच लिया। मयंक और राहुल के बीच 61 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।

पंजाब की पारी के हाइलाइट्स

ओवर रन बने बैट्समैन बॉलर
0-5 38/0 राहुल : 22 रन
6-10 33/1 राहुल : 12 रन चावला : 1 विकेट
11-15 59/1 राहुल: 28 रन जडेजा: 1 विकेट

पंजाब की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव

पंजाब टीम में कप्तान राहुल ने तीन बदलाव किए हैं। करुण नायर, कृष्णप्पा गौतम और जिमी नीशम को बाहर किया गया। उनकी जगह मनदीप सिंह, हरप्रीत बरार और क्रिस जॉर्डन टीम में शामिल किए। वहीं चेन्नई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी
सीएसके में विदेशी प्लेयर शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो और सैम करन को शामिल किया गया। जबकि पंजाब की प्लेइंग इलेवन में निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस जॉर्डन और शेल्डन कॉटरेल जैसे विदेशी खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमें:
चेन्नई: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला और दीपक चाहर।
पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल।

दोनों टीम के लिए मैच जरूरी

दोनों टीम के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है, क्योंकि वे सीजन में 4 में से 3-3 मैच हार चुकी हैं। ऐसे में एक और हार दोनों की मुश्किलें बढ़ा देंगी। पॉइंट टेबल में चेन्नई सबसे नीचे 8वें और पंजाब 7वें नंबर पर है।

चेन्नई-पंजाब के महंगे प्लेयर्स
सीएसके में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। फ्रेंचाइजी उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

चेन्नई 3 बार चैम्पियन बनी
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। चेन्नई 5 बार (2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही है। वहीं, पंजाब को अब तक अपने पहले खिताब का इंतजार है।

चेन्नई का लीग में सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा 60.41% है। वहीं, लीग में पंजाब का सक्सेस रेट 45.83% है। चेन्नई ने लीग में अब तक कुल 169 मैच खेले हैं। 101 में उसे जीत मिली और 67 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच बेनतीजा रहा। दूसरी ओर, पंजाब ने अब तक 180 मैच खेले। उसने 83 जीते और 97 हारे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Trump's Covid diagnosis, tech-stock tumble fail to wipe out week's big gains by Jeff Bezos, Elon Musk

Sun Oct 4 , 2020
Jeff Bezos’ net worth was up by 1.7 billion dollars this past week. Image: Reuters The early Friday announcement that the US President and Donald Trump and First Lady Melania Trump have been tested Covid positive hit many tech companies. For instance, Tesla’s share fell 7 per cent while Amazon […]

You May Like