On sending number six to AB de Villiers, Kohli gave a clarification saying – We wanted to play with right and left handed batsmen; We were happy with this decision, but it was not proved right | एबी डीविलियर्स को छठे नंबर भेजने पर कोहली ने दी सफाई कहा- हम दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ खेलना चाह रहे थे; लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • On Sending Number Six To AB De Villiers, Kohli Gave A Clarification Saying We Wanted To Play With Right And Left Handed Batsmen; We Were Happy With This Decision, But It Was Not Proved Right

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एबी डी विलियर्स ने पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंद पर 2 रन बनाए। हालांकि तीन दिन पहले ही डी विलियर्स ने नंबर 6 से पहले आकर  बल्लेबाजी करते हुए शारजाह में 33 गेंद पर 73 रन बनाए थे।

  • शिवम दुबे ने 23 गेंद पर 19 रन और वॉशिगंटन सुंदर ने 14 गेंद पर 13 रन बनाए
  • किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु को 8 विकेट से हरा दिया

एबी डीविलियर्स को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजने पर कोहली ने मैच खत्म होने पर सफाई दी। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु को 8 विकेट से हराया। डीविलियर्स से पहले शिवम दुबे और वॉशिगंटन सुंदर को बैटिंग के लिए भेजा गया था। दुबे ने 23 गेंद पर 19 रन और सुंदर ने 14 गेंद पर 13 रन बनाए। वहीं डी विलियर्स ने 5 गेंद पर 2 रन बनाए। हालांकि तीन दिन पहले ही डी विलियर्स ने नंबर 6 से पहले बल्लेबाजी करते हुए शारजाह में 33 गेंद पर 73 रन बनाए थे।

कोहली न कहा “हमने इसके बारे में बात की थी और हमें मैसेज मिला था कि हम दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ बने रहेंगे क्योंकि उनके पास दो लेग स्पिनर थे।” इसलिए वॉशिगंटन सुंदर को प्रमोट कर नंबर चार और शिवम दुबे को 5 नंबर पर भेजा गया। उन्हें भी बड़े शॉट लगाने के लिए कहा गया था।

सुंदर और दुबे ने मिलकर 33 गेंद पर 36 रन बनाए

सुंदर और दुबे दोनों ने 33 गेंद पर 36 रन ही बन सके। पंजाब किंग्स इलेवन ने भी अपने गेम प्लान में परिवर्तन करके ग्लेन मैक्सवेल को गेंदबाजी के लिए लगा दिया। मैक्सवेल ने 4 ओवर में 28 रन दिए।

सुंदर ओर दुबे को भेजना एक आइडिया था

कोहली ने कहा- डीविलियर्स से पहले सुंदर और दुबे को भेजना “ एक विचार था।” सुंदर और दुबे ने बड़े शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। कई बार आप शॉट खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन शॉट नहीं लग पाता है। कोहली ने आगे कहा “लेकिन कई बार आपके फैसले सही साबित नहीं होते हैं। हम इस फैसले से खुश थे, लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। 170 रन एक अच्छा टोटल था।”

.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC ESE 2019| UPSC has released the Reserve List for Engineering Services Examination (UPSC ESE) 2019, recommending a total of 56 candidates for appointment. | UPSC ने जारी की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (UPSC ESE) 2019 के लिए रिजर्व लिस्ट, नियुक्ति के लिए कुल 56 कैंडिडेट्स की अनुशंसा की

Fri Oct 16 , 2020
Hindi News Career UPSC ESE 2019| UPSC Has Released The Reserve List For Engineering Services Examination (UPSC ESE) 2019, Recommending A Total Of 56 Candidates For Appointment. 34 मिनट पहले कॉपी लिंक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (UPSC ESE) 2019 के तहत नियुक्ति के लिए सिलेक्ट […]

You May Like