अवैध शस्त्रों को पकडऩे एसपी ने चलाया अभियान, कट्टे सहित पकड़े गए दो आरोपित

छतरपुर। जिले में अवैध शस्त्रों की खरीद-फरोख्त और इसके इस्तेमाल के खिलाफ नवागत पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के आते ही थानों में अभियान शुरू हो गया है। रविवार को हरपालपुर एवं महाराजपुर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध कट्टे एवं कारतूस के साथ घूम रहे बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरपालपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 26 वर्षीय विनोद उर्फ हल्कू कोरी पुत्र शिवनारायण कोरी को 315 बोर के देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है तो वहीं महाराजपुर पुलिस ने शक्ति मोहल्ला निवासी कुक्कू उर्फ कृष्णपाल (45) पुत्र दिनेश चौरसिया को 12 बोर के देशी कट्टे व एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। दोनों आरोपियों को आम्र्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया है। 

अवैध हथियारों की तह तक नहीं जाती पुलिस

किसी भी पुलिस अधिकारी के जिले में आते ही अथवा समय-समय पर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर अवैध हथियारों को पकडऩे का अभियान जोर-शोर से चलाया जाता है। इस अभियान के तहत थाना क्षेत्र के शातिर बदमाशों को कट्टे के साथ गिरफ्तार कर आदेशों की पूर्ति की जाती है लेकिन अभियान की हवा निकलते ही मामला ठण्डा पड़ जाता है। पुलिस इन अवैध कट्टों के सहारे इनकी फैक्ट्रियों एवं रैकेट तक नहीं पहुंच पाती। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा बीते रोज जब पत्रकारों से रूबरू हुए तब उनसे भी यही सवाल किया गया जिस पर उन्होंने कहा था कि पुलिस अब इन मामलों में तह तक जाएगी। 

यह खबर भी पढ़े: इस राज्य में बेकाबू हुआ कोरोना, एक बार फिर लग सकता है लॉकडाउन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Wimbledon Records History World War Effect on Tennis Wimbledon Revenue News Updates | 75 साल में पहली बार नहीं होगा टूर्नामेंट, इंश्योरेंस के बावजूद ऑर्गनाइजर्स को 1500 करोड़ रुपए का नुकसान

Mon Jun 29 , 2020
विंबलडन इस साल 29 जून से 12 जुलाई तक होना था, अब अगले साल 28 जून से 11 जुलाई तक होगा बीमा के तौर लगभग 950 करोड़ रुपए मिले, ऑल इंग्लैंड क्लब ने 2003 में बीमा पॉलिसी को अपडेट किया था दैनिक भास्कर Jun 29, 2020, 07:00 AM IST कोरोनावायरस […]