हमीरपुर। बिंवार थाना क्षेत्र के टीहर गांव में शुक्रवार को सुबह जेसीबी चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
बिंवार क्षेत्र के टीहर गांव निवासी आनंद कुमार (22) पुत्र जगमोहन की शादी अर्से पहले हुयी थी। ये जेसीबी चलाने का काम करता था। इसी से इसके घर का खर्चा चलता था। परिजनों ने बताया कि आनंद कुछ महीने से मानसिक रूप से परेशान था। इसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसकी मौत से पत्नी बदहवाश है।
बिंवार थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर इसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने पूछताछ में आत्महत्या करने की कोई वजह नहीं बतायी है।
यह खबर भी पढ़े: ज्यादा देर तक यूरिन को रोकना पड़ सकता हैं भारी, जानें इसके नुकसान
यह खबर भी पढ़े: Heart attack: दिल का दौरा आने के एक महीने पहले ही शरीर देने लगता है ये संकेत, आप भी जरूर जानें