जयपुर/ फर्जी पुलिसकर्मी बन रुपये दुगने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सात बदमशों को किया गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस की अपराध शाखा की स्पेशल टीम ने सिंधी कैम्प थाना पुलिस के सहयोग से एक होटल के कमरे में फर्जी पुलिसकर्मी बन रुपये दुगने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सात बदमाशों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लोगों से ठगी की रकम 8.59 लाख, खाकी वर्दी सहित एक बोलेरो जब्त की गई है। फिलहाल आरोपितो से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस महानिदेशक (अपराध) एम एल लाठर ने बताया कि पकड़े गये बदमाश भवानीमण्डी झालावाड़ निवासी शिव शंकर पाटीदार (55), रामानन्द पाटीदार (30), सतीश बैरवा (29), नेपाल सिंह (32), धीरज सिंह (27) एवं राहुल नाथ (20) तथा मलसीसर झुंझुनूं निवासी विकास वर्मा (39) है। गिरोह के लोग फर्जी पुलिसकर्मी बन लोगो से लाखों रुपये की ठगी करते है। गिरोह से पुलिस की वर्दी व एक बोलेरो तथा ठगी की रकम  8 लाख 59 हजार रुपये नकद भी बरामद किये है। फिलहाल पुलिस गिरोह से पूछताछ कर रही है। गिरोह से राजस्थान के अन्य शहरों में की गई वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।

पुलिस महानिदेशक (अपराध) एम एल लाठर ने बताया कि क्राइम ब्रांच को राजधानी में ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस महानिरीक्षक क्राइम ब्रांच वी के सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उप ​अधी​क्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में थानाधिकारी राम सिंह व हेड कांस्टेबल दुष्यंत सिंह की टीम गठित की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी सहायता व आसूचना संकलन कर सिंधी कैम्प थानाधिकारी जुल्फिकार अली व उनकी टीम का सहयोग ले ठगी के इतने बड़े रैकेट का खुलासा किया।

लाठर ने बताया कि राज्य अपराध शाखा की स्पेशल टीम को सिंधी कैम्प इलाके के एक होटल में रुपये दुगना करने के नाम पर ठगी की सूचना पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से होटल में दबिश देकर थाना हरमाड़ा इलाके के नीँदड गांव निवासी बाबू लाल सैनी के साथ करीब 9 लाख की ठगी कर रहे सभी ठगों को पकड़ लिया गया। इस संबंध में पीड़ित बाबू लाल ने सिंधीकैम्प में मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोपितो से पूछताछ में सामने आया कि गिरोह दो टीम बना कर काम करती है। पहली टीम पैसे वाले भोले भाले लोगों को तलाश कर उन्हें रुपये दुगना करने का लालच देती है। शुरुआत में कम रकम को दुगना कर शिकार को फंसाते है। विश्वास में लेकर बाद में लाखों रुपये की राशि दुगना करने के लिए एकांत जगह पर मंगाते है। जहां रुपये दुगना करने की इनकी प्रक्रिया के दौरान दूसरी टीम फर्जी पुलिसकर्मी बन पहुंचती है, जो सारी रकम लेकर पीड़ित को धमका कर भगा देते है।

यह खबर भी पढ़े: बिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी श्रेयसी सिंह भाजपा में हुईं शामिल, जेपी नड्डा से की मुलाकात

यह खबर भी पढ़े: बिहार में लोजपा 143 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव, चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार को देगी समर्थन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India to have world's largest clean energy-driven railway network: Piyush Goyal

Sun Oct 4 , 2020
KOLKATA: The Railways has embarked on a massive electrification drive and by 2023, the country will have the world‘s largest 100 per cent clean energy-driven rail transport system, Union Minister Piyush Goyal said on Sunday. The railway minister also said that work way underway to set up an infrastructure for […]