कबाड़ कारोबारी की हत्या, संदिग्धों की तलाश शुरू

प्रयागराज। थरवई थाना क्षेत्र में बसमहुआ एवं रामनगर गांव के समीप रविवार रात कबाड़ की दुकान पर सो रहे युवक की सिर में वार करके हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी सोमवार की सुबह होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके संदिग्ध की तलाश कर रही है। हत्या की वजह कारोबार से जुड़ी बतायी जा रही है। 

कौंधियारा थाना क्षेत्र के छौड़िया गांव निवासी राजू उर्फ सलीम (28) पुत्र मो.इदरीश अपने रिश्तेतदार के साथ थरवई के बसमहुआ गांव के समीप कबाड़ का कारोबार करता था। रविवार की रात वह कबाड़ की दुकान पर सो रहा था। 

रात में अज्ञात अपराधियों ने राजू के सिर में किसी हथियार से वार करके उसक हत्या कर दी। सोमवार की सुबह जब लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। उसकी हत्या की खबर मिलते ही राजू के परिवार के लोग भी वहां पहुंचे। हत्या की सूचना पर क्षेत्राधिकारी फूलपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल पहुंचे। हत्या से सम्बन्धित फॉरेन्सिक साक्ष्य जुटाने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। 

अपर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि युवक की हत्या की वजह परिवार के लोग कारोबार से जुड़ा विवाद बताया है। परिजनों ने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश करने के साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है। 

यह खबर भी पढ़े: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द ही आने वाले हैं वॉलपेपर्स, इमोजी और रीड लेटर जैसे नए फीचर्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नदी में तैरता हुआ मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

Tue Nov 17 , 2020
प्रतापगढ़। जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र में भैया दूज के दिन सोमवार को एक महिला का खून से लथपथ शव बकुलाही नदी में उतराता मिला। महिला की हत्या कर शव नदी में फेंकने की आशंका जतायी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकल […]