नकली नोटों की गडि्डयों पर असल नोट लगाकर ठगी करने वाले दो ठग दबोचे, Delhi-NCR में कर चुके लाखों की ठगी

गाजियाबाद। मनोरंजन के नोटों की गडि्डयों में नीचे व ऊपर असली नोट लगाकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लोनी पुलिस ने रविवार को गिरफतार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लाखों के नकली नोट व तमंचा बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि ये दिल्ली -एनसीआर में सक्रिय हैं।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि लोनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वे बड़े ठग निकले। इन ठगों में पड़ोना कुशीनगर निवासी सनव्वर व मौजपुर जाफराबाद निवासी चंदप्रकाश हैं। पूछताछ ने इन्होंने बताया कि ये लोग लोनी इकरामनगर निवासी बशीर के साथ मनोरंजन  नकली नोट बनाते हैं। इन नोटों की गडिडयों के उपर व नीचे असली नोट लगाते हैं और फिर लोगों को एक लाख के बदले तीन लाख रूपये देने का लालच देकर झांसे में लेकर ठगी करते हैं। अभी तक दिल्ली-एनसीआर में ही वह कई लाख की ठगी कर चुके हैं।

वहीं विजय नगर पुलिस ने दो जिला बदर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें बागू कृष्ण नगर निवासी प्रवेश व रोहित हैं। ये कई अपराधों में लिप्त रहे हैं। इन्हें जिला बदर किया हुआ है लेकिन फिर भी गाजियाबाद जिले में घूमते थे।

यह खबर भी पढ़े: सोहा अली खान को पति कुणाल खेमू ने इस खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

New-gen banking: A bank built for the millennial must function as their financial wellbeing manager

Mon Oct 5 , 2020
Thus, from strengthening mobile banking apps and offering chatbots to high visibility and integration with all other parts of their life, banks will have to do it all. By Gaurav Sharma Millennials and Gen Z are the most significant demographic and economic force of our times. This year alone, millennials […]