जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने गत दिनों अपनी भाभी से जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। जहां पुलिस ने आरोपित की रविवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस ) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थानाधिकारी नरेंद्र सिंह खींचड़ ने बताया कि इलाके निवासी सन्नी उर्फ़ सनप्रीत (35) को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। आरोपित ने आठ सितम्बर को घर पर अकेली पाकर भाभी से दुष्कर्म का प्रयास किया था और चिल्लाने पर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही थी।
यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर पैकेज को लेकर वित्त मंत्रालय ने अपडेट साझा किया
यह खबर भी पढ़े: राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने रघुवंश प्रसाद के निधन पर जताया दुख