Gautam Gambhir advises current captain Karthik – Get off to batting after Morgan and Russell | गौतम गंभीर ने वर्तमान कप्तान कार्तिक को सलाह दी- मॉर्गन और रसेल के बाद बैटिंग के लिए उतरें

दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 मे आईपीएल की विजेता बनी थी

  • गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 मे विजेता बनी थी
  • गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 मे विजेता बनी थी

कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने वर्तमान कप्तान दिनेश कार्तिक को आंद्रे रसेल और इयोन मॉर्गन के बाद बल्लेबाजी करने की सलाह दी है। गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 में विजेता बनी थी। कार्तिक ने 4 पारियों में 36 रन बनाए हैं। इसमें सबसे बड़ी पारी 30 रनों की रही है।

माॅर्गन ने अब तक 136 रन बनाए हैं

वहीं, इंग्लिश कप्तान मॉर्गन ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के बावजूद 151 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा, ‘राहुल त्रिपाठी को ऊपर आना चाहिए, कार्तिक नंबर 6 पर खेले, मॉर्गन और रसेल के बाद।’ इसके साथ ही उन्होंने सुनील नरेन को निचले क्रम पर भेजने की सलाह दी है।

बेस्ट गेंदबाज को दें अंतिम ओवर

दिल्ली के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने 19वां ओवर डाला और 20 रन दिए। इस पर गंभीर ने कहा कि आपके बेस्ट गेंदबाज को 18वां, 19वां और 20वां ओवर डालना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मैच में कोलकाता को 18 रन से दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा।

मावी, नरेन और नागरकोटी के ओवर बचे होने के बाद वरुण ने 19वां ओवर डाला था। गंभीर ने दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिक नाॅर्टजे की भी तारीफ की। नॉर्टजे ने 19वें ओवर में 5 रन देकर मॉर्गन का विकेट लिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Infinix Hot 10 Review| Infinix Hot 10 gets 6 GB RAM and 128 GB storage, know Instead of Redmi 9 Prime and Realme C15, Would it make sense to spend 10 thousand rupees on Infinix Hot 10 | इंफिनिक्स हॉट 10 में मिलती है 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, जानिए क्या रेडमी 9 प्राइम और रियलमी C15 की जगह इस 10 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

Mon Oct 5 , 2020
Hindi News Tech auto Infinix Hot 10 Review| Infinix Hot 10 Gets 6 GB RAM And 128 GB Storage, Know Instead Of Redmi 9 Prime And Realme C15, Would It Make Sense To Spend 10 Thousand Rupees On Infinix Hot 10 नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक इंफिनिक्स हॉट 10 […]

You May Like