Kapil Dev on Ian Bothan Imran Khan and Richard Hadlee Great All-rounders in Cricekt News Updates | 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने कहा- मैं इयान बॉथम, इमरान खान और रिचर्ड हेडली से ज्यादा बेहतर एथलीट था

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Kapil Dev On Ian Bothan Imran Khan And Richard Hadlee Great All rounders In Cricekt News Updates

38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कपिल ने 131 टेस्ट में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। कपिल के नाम 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट हैं। -फाइल फोटो

  • पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा- इयान बॉथम सच्चे ऑलराउंडर थे, किसी भी परिस्थिति में मैच जिता सकते थे
  • उन्होंने कहा- इमरान में लीडरशिप की क्वालिटी शानदार थी, जबकि हेडली चारों में सबसे बेहतरीन गेंदबाज थे

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने दिग्गज ऑलराउंडर्स इंग्लैंड के इयान बॉथम, पाकिस्तान के इमरान खान और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली को लेकर बात की। कपिल ने कहा कि वे खुद इन तीनों से ज्यादा बेहतर एथलीट थे। वहीं, चारों में सबसे शानदार ऑलराउंडर उन्होंने बॉथम को बताया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महिला टीम के मौजूदा हेड कोच डब्ल्यू वी रमन ने कपिल के साथ ऑनलाइन चैटिंग की। इस दौरान कपिल ने कहा, ‘‘इयान बॉथम सच्चे ऑलराउंडर थे। वे किसी भी परिस्थिति में मैच जिता सकते थे। मैं यह नहीं कहना चाहता कि हेडली बेस्ट बेट्समैन था।’’

इमरान में लीडरशिप क्वालिटी शानदार थी
कपिल ने कहा, ‘‘बॉथम अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विपक्षी टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकते थे। इमरान में लीडरशिप की क्वालिटी शानदार थी। उन्होंने पाकिस्तान टीम को अच्छे से संभाल रखा था और उनके पास काफी चुनौतियां थीं।’’

चारों में हेडली बेहतरीन गेंदबाज थे

उन्होंने कहा, ‘‘हेडली चारों में सबसे बेहतरीन गेंदबाज थे। वे कंप्युटर की तरह थे। मैं यह नहीं कहूंगा कि इमरान बेस्ट एथलीट थे, लेकिन काफी मेहनती थे। वे खुद से सीखकर यहां तक पहुंचे हैं। मैं यह भी नहीं कहूंगा कि मैं महान हूं, लेकिन चारों में मैं सबसे बेस्ट एथलीट था।’’ कपिल ने अपनी कप्तानी में भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जिताया था। उन्होंने 131 टेस्ट में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। कपिल के नाम 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC allows candidates to change their centres for civil services preliminary examination, scheduled on October 4 | UPSC ने लिया बड़ा फैसला, 4 अक्टूबर को होने वाली प्रीलिम के लिए कैंडिडेट्स बदल सकेंगे एग्जाम सेंटर

Sat Aug 1 , 2020
Hindi News Career UPSC Allows Candidates To Change Their Centres For Civil Services Preliminary Examination, Scheduled On October 4 नई दिल्लीएक महीने पहले कॉपी लिंक जनवरी 2021 में सिविल सेवा मेन और IFS मेन के लिए केंद्रों को बदलने का विकल्प भी मिलेगा सिविल सर्विस मेन एग्जाम 2019 के बचे […]

You May Like