Bjp May Also Fall Out Of Ljp Bjp Did Not Like The Theory Of Be With Bjp And Against To Nitish – भाजपा का लोजपा से पल्ला झड़ना तय, भाजपा के साथ और नीतीश के खिलाफ वाली पार्टी को नहीं आई रास

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Mon, 05 Oct 2020 08:55 AM IST

अमित शाह-चिराग पासवान-जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

लोजपा की नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा भाजपा के लिए सिरदर्दी बनेगी। राजग में रहते भाजपा के साथ और नीतीश के खिलाफ वाली लोजपा की थ्योरी भाजपा को रास नहीं आ रही। अगर लोजपा इसी रस्ते आगे बढ़ी तो जल्द ही भाजपा भी उससे किनारा कर लेगी। वैसे भी नीतीश कुमार इस मामले में चुप बैठने वालों में नहीं हैं।

गौरतलब है कि अपनी मांगों को खारिज किए जाने के बाद लोजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ और जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया और राजग के लिए स्थिति असहज बना दी है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि लोजपा की इस रणनीति से राजग की प्रासंगिकता पर ही सवाल खड़ा हो जाएगा। जाहिर तौर पर लोजपा का यही रुख रहा, तो उसका राजग में बने रहना मुश्किल होगा।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि लोजपा पर कोई फैसला करने से पहले भाजपा नेतृत्व इस संबंध में आधिकारिक निर्णय का इंतजार कर रहा है। आधिकारिक निर्णय की घोषणा के बाद पार्टी नेतृत्व इस विषय पर मंथन करेगा। चूंकि लोजपा ने जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है और जदयू भाजपा की सहयोगी है, ऐसी स्थिति में भाजपा और लोजपा का साथ बने रहना मुश्किल है।

अंतिम कोशिश भी नाकाम

लोजपा को राजग में बनाए रखने के लिए भाजपा में शनिवार देर रात तक अंतिम कोशिश होती रही। लोजपा को 18 सीटें देने का प्रस्ताव दिया गया। भाजपा ने जदयू को अपने कोटे से लोजपा को कुछ सीटें देने के लिए मनाने की भी कोशिश की मगर जदयू एक भी सीट छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। चूंकि लोजपा 34 सीटों से कम पर नहीं मान रही थी, इसलिए इस मामले में गतिरोध नहीं टूट पाया।

लोजपा की नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा भाजपा के लिए सिरदर्दी बनेगी। राजग में रहते भाजपा के साथ और नीतीश के खिलाफ वाली लोजपा की थ्योरी भाजपा को रास नहीं आ रही। अगर लोजपा इसी रस्ते आगे बढ़ी तो जल्द ही भाजपा भी उससे किनारा कर लेगी। वैसे भी नीतीश कुमार इस मामले में चुप बैठने वालों में नहीं हैं।

गौरतलब है कि अपनी मांगों को खारिज किए जाने के बाद लोजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ और जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया और राजग के लिए स्थिति असहज बना दी है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि लोजपा की इस रणनीति से राजग की प्रासंगिकता पर ही सवाल खड़ा हो जाएगा। जाहिर तौर पर लोजपा का यही रुख रहा, तो उसका राजग में बने रहना मुश्किल होगा।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि लोजपा पर कोई फैसला करने से पहले भाजपा नेतृत्व इस संबंध में आधिकारिक निर्णय का इंतजार कर रहा है। आधिकारिक निर्णय की घोषणा के बाद पार्टी नेतृत्व इस विषय पर मंथन करेगा। चूंकि लोजपा ने जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है और जदयू भाजपा की सहयोगी है, ऐसी स्थिति में भाजपा और लोजपा का साथ बने रहना मुश्किल है।

अंतिम कोशिश भी नाकाम

लोजपा को राजग में बनाए रखने के लिए भाजपा में शनिवार देर रात तक अंतिम कोशिश होती रही। लोजपा को 18 सीटें देने का प्रस्ताव दिया गया। भाजपा ने जदयू को अपने कोटे से लोजपा को कुछ सीटें देने के लिए मनाने की भी कोशिश की मगर जदयू एक भी सीट छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। चूंकि लोजपा 34 सीटों से कम पर नहीं मान रही थी, इसलिए इस मामले में गतिरोध नहीं टूट पाया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ahead Of Free Guy’s New Trailer, Ryan Reynolds And The Cast Have An A+ Response To Film’s Delay

Mon Oct 5 , 2020
Once upon a time, movie release dates were pretty firm, and you could expect them to happen when announced. But in the era of COVID-19, things are far from being set in stone. So as their film prepares to get a new trailer, Ryan Reynolds and the cast of the […]

You May Like