The mob beat the young man half-heartedly in the wake of the rape, broke down during treatment after 10 hours | दुष्कर्म के शोर पर भीड़ ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, महिला ने लगाया था बेटी से रेप का आरोप

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • The Mob Beat The Young Man Half heartedly In The Wake Of The Rape, Broke Down During Treatment After 10 Hours

पटना22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने बच्ची की मां के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही युवक की हत्या के आरोप में भी रिपोर्ट दर्ज की है।

  • महिला को किसी ने बताया था कि उसकी 8 साल की बच्ची को युवक ले गया है
  • उसके शोर मचाने पर बस्ती के लोग जमा हो गए और युवक को बुरी तरह पीटने लगे
  • पुलिस ने बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया है, युवक की हत्या में भी रिपोर्ट दर्ज की

पटना सिटी में बुधवार को दुष्कर्म के शोर पर भीड़ ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला। पिटाई से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया था। अस्पताल में दस घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। घटना पटना सिटी के नया टोला स्लम बस्ती की है। युवक की पहचान टुनटुन मांझी के रूप में हुई है। घटना के बाद युवक के परिवारवालों में से कोई सामने नहीं आया है।

बुधवार सुबह करीब चार बजे स्लम बस्ती में रहने वाली एक महिला की नींद खुली तो उसने देखा कि बच्ची बगल में नहीं है। वह बच्ची की खोजबीन में जुट गई। बाहर निकली तो एक महिला ने बताया कि उसकी 8 साल की बच्ची को एक युवक बस्ती से थोड़ी दूर लेकर गया है।

इसके बाद बच्ची की मां ने हल्ला कर पूरी बस्ती को जगा दिया। उसने युवक पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। बस फिर क्या था, लोगों ने युवक को लाठी, डंडे और जिसके हाथ में जो लगा, उससे पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से युवक अधमरा हो गया। पुलिस ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजित कुमार ने बताया कि युवक स्लम बस्ती के पास अकेले रहता था। वह कचरा उठाने का काम करता था। बच्ची का मेडिकल कराया गया है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। मां के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा युवक की हत्या के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bella Thorne Reveals The Real Reason Why She Joined OnlyFans

Wed Aug 26 , 2020
She’s made a ton of money so far too. Source link

You May Like