Bihar Assembly Election 2020 Live News Updates In Hindi – Bihar Election 2020 Live Updates: लोजपा के फैसले पर अब क्या होगी भाजपा की रणनीति नड्डा के घर कोर समिति की बैठक

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। पहले चरण के लिए 28 अक्तूबर को मतदान होगा। इसके लिए लगभग सभी दलों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए नामाकंन दाखिल करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं। राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने जहां सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है। वहीं एनडीए से लोजपा के अलग होने पर एनडीए भी जल्द ही सीटों का एलान कर सकता है। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-


जेपी नड्डा के घर जारी है बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार भाजपा के नेताओं की बैठक हो रही है। सूत्रों के अनुसार बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल, मंगल पांडेय और प्रेम कुमार मौजूद हैं। वहीं लोजपा के जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के फैसले पर कोर कमिटी की बैठक में कुछ बड़ा फैसला लेने की संभावना है।

 

सीपीआईएम ने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

सीपीआईएम ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। अजय कुमार को विभूतिपुर से, मटिहानी से राजेंद्र प्रसाद सिंह को, पिपरा से राजमंगल प्रसाद और मांझी विधानसभा सीट से सत्येंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि सीपीआईएम महागठबंधन का हिस्सा है।

 

कांग्रेस आज कर सकती है अपने उम्मीदवारों का एलान

विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दिल्ली में आज एक बैठक करेगी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने उन सभी मौजूदा विधायकों के नाम साफ कर दिए हैं जिनका निर्वाचन क्षेत्र पहले चरण के चुनाव के लिए चल रहा है। यहां नामांकन की आखिरी तारीख आठ अक्तूबर है। यह पहली बार है जब कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

छह अक्तूबर को पर्चा दाखिल करेंगे जदयू-भाजपा प्रत्याशी

एनडीए के प्रत्याशी छह अक्तूबर से अपना पर्चा भरेंगे। सूत्रों के अनुसार पहले चरण की सीटों के लिए जदयू-भाजपा के प्रत्याशी आठ अक्तूबर को भी नामांकन करेंगे। 16 जिलों की जिन 71 सीटों पर चुनाव होने हैं, उन सीटों पर टिकट पाने वाले उम्मीदवारों को जदयू के साथ-साथ भाजपा की ओर से भी सूचनाएं मिलने लगी हैं। रविवार को कुछ नेताओं को फोन से नामांकन की तैयारी करने को कहा गया है।

राजद ने प्रत्याशियों को सिंबल देने की शुरुआत की 

महागठबंधन में पहले चरण की सीटों के लिए बंटवारा हो चुका है। राजद और कांग्रेस के बीच चार-पांच सीटों को छोड़कर अधिकांश सीटों पर आपसी सहमति बन चुकी है। वहीं टेकारी, बांका, तारापुर, मोकामा सहित एकाध अन्य सीट फंसी हुई हैं। इसके लिए दोनों दल सोमवार को बैठक करके समाधान निकालेंगे। राजद ने प्रत्याशियों को सिंबल देने की शुरूआत कर दी है। वहीं कांग्रेस आज दिल्ली में बैठक के बाद प्रत्याशियों की सूची पर अंतिम मुहर लगा देगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hina Khan bags an award for Damaged 2 in the popular actor female in a negative role category : Bollywood News

Mon Oct 5 , 2020
From television to films to now the OTT space, actress Hina Khan has managed to conquer all 3 mediums with absolute power-packed performances which have been loved by the audiences and her fans. The actress wooed her fans in Damaged 2 with her performance. Her first-ever digital debut ‘Damaged2’ in […]

You May Like