जेपी नड्डा के घर जारी है बैठक
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार भाजपा के नेताओं की बैठक हो रही है। सूत्रों के अनुसार बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल, मंगल पांडेय और प्रेम कुमार मौजूद हैं। वहीं लोजपा के जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के फैसले पर कोर कमिटी की बैठक में कुछ बड़ा फैसला लेने की संभावना है।
Delhi: Bihar Deputy CM Sushil Modi and BJP’s incharge for Bihar, Bhupender Yadav arrive at the residence of party’s national president Jagat Prakash Nadda. #BiharElections https://t.co/j13mWVFI0e pic.twitter.com/O2nctl7Pv6
— ANI (@ANI) October 5, 2020
सीपीआईएम ने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
सीपीआईएम ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। अजय कुमार को विभूतिपुर से, मटिहानी से राजेंद्र प्रसाद सिंह को, पिपरा से राजमंगल प्रसाद और मांझी विधानसभा सीट से सत्येंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि सीपीआईएम महागठबंधन का हिस्सा है।
CPI(M) announces names of 4 candidates for #BiharElections2020. Ajay Kumar to contest from Bibhutipur constituency, Rajendra Prasad Singh from Matihani, Rajmangal Prasad from Pipra & Satendra Yadav from Majhi Assembly constituency.
CPI(M) is an ally in Mahagathbandhan in Bihar.
— ANI (@ANI) October 5, 2020
कांग्रेस आज कर सकती है अपने उम्मीदवारों का एलान
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दिल्ली में आज एक बैठक करेगी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने उन सभी मौजूदा विधायकों के नाम साफ कर दिए हैं जिनका निर्वाचन क्षेत्र पहले चरण के चुनाव के लिए चल रहा है। यहां नामांकन की आखिरी तारीख आठ अक्तूबर है। यह पहली बार है जब कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
छह अक्तूबर को पर्चा दाखिल करेंगे जदयू-भाजपा प्रत्याशी
एनडीए के प्रत्याशी छह अक्तूबर से अपना पर्चा भरेंगे। सूत्रों के अनुसार पहले चरण की सीटों के लिए जदयू-भाजपा के प्रत्याशी आठ अक्तूबर को भी नामांकन करेंगे। 16 जिलों की जिन 71 सीटों पर चुनाव होने हैं, उन सीटों पर टिकट पाने वाले उम्मीदवारों को जदयू के साथ-साथ भाजपा की ओर से भी सूचनाएं मिलने लगी हैं। रविवार को कुछ नेताओं को फोन से नामांकन की तैयारी करने को कहा गया है।
राजद ने प्रत्याशियों को सिंबल देने की शुरुआत की
महागठबंधन में पहले चरण की सीटों के लिए बंटवारा हो चुका है। राजद और कांग्रेस के बीच चार-पांच सीटों को छोड़कर अधिकांश सीटों पर आपसी सहमति बन चुकी है। वहीं टेकारी, बांका, तारापुर, मोकामा सहित एकाध अन्य सीट फंसी हुई हैं। इसके लिए दोनों दल सोमवार को बैठक करके समाधान निकालेंगे। राजद ने प्रत्याशियों को सिंबल देने की शुरूआत कर दी है। वहीं कांग्रेस आज दिल्ली में बैठक के बाद प्रत्याशियों की सूची पर अंतिम मुहर लगा देगा।