Topper of JEE Advance 2020 Chirag Falor will not take admission in IIT, already doing graduation from MIT of America | टॉप करने वाले चिराग फलोर IIT में एडमिशन नहीं लेगे, पहले ही पास कर लिया था अमेरिका के MIT का एंट्रेंस एग्जाम, पीएम मोदी भी कर चुके हैं चिराग की तारीफ

  • Hindi News
  • Career
  • Topper Of JEE Advance 2020 Chirag Falor Will Not Take Admission In IIT, Already Doing Graduation From MIT Of America

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार को IIT दिल्ली ने देश के 23 IITs में एडमिशन के लिए होने वाली JEE एडवांस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। परीक्षा में 396 में से 352 स्कोर लाकर पुणे के चिराग फलोर ने टॉप किया है। हालांकि, जिस परीक्षा को अधिकतर कैंडिडेट्स IIT में प्रवेश लेने के लक्ष्य के साथ ही देते हैं। उसमें AIR-1 हासिल करने के बाद भी चिराग IIT में एडमिशन नहीं लेंगे।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, चिराग ने बताया कि वे IIT में एडमिशन नहीं ले रहे हैं। पहले ही उनका एडमिशन अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टी्ट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में हो चुका है। चिराग ने वहीं से अपना ग्रेजुएशन जारी रखने का फैसला लिया है।

JEE एडवांस को MIT के एंट्रेंस से कठिन बताया था

चिराग ने जेईई मेन परीक्षा में 12वीं रैंक हासिल की थी। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा था कि MIT का एंट्रेंस एग्जाम JEE एडवांस परीक्षा से कहीं ज्यादा सरल होता है।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिराग फलोर की सराहना कर चुके हैं। जनवरी 2020 में चिराग ने इंटरनेशनल ओलम्पियाड में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। तब पीएम मोदी ने ट्विटर पर चिराग की उपलब्धियां बताते हुए लिखा था – मेरे दोस्त से मिलिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

6 Things To Check Before Buying A Second Hand Smartphone | आप भी खरीद रहे हैं सेकंड हैंड स्मार्टफोन, तो इस्तेमाल से पहले 2-3 बार जरूर करें फॉर्मेट; इन 6 बातें जरूर ध्यान रखें

Mon Oct 5 , 2020
नई दिल्ली18 मिनट पहले कॉपी लिंक कई ई-कॉमर्स कंपनियां सेकंड हैंड स्मार्टफोन को एकदम नया जैसा बनाकर सेल करती हैं जिस सेकंड हैंड स्मार्टफोन को खरीद रहे हैं उसे कंपनी ने कब लॉन्च किया था चेक करें सेकंड हैंड फोन के नए हैंडसेट की मौजूदा कीमत कितनी है इसका भी […]

You May Like