- Hindi News
- Career
- Localcircles Online Survey| 69 Percent Of Parents Wants To Reopen The School From April 2021, 56 Percent Will Decide After The Results And And Findings To The Corona Vaccine.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद अब कई महीनों से बंद पड़े स्कूलों को दोबारा खोला जा रहा है। इसी क्रम में कुछ राज्यों में नए साल के साथ स्कूल खोले गए, तो कहीं साल के पहले सोमवार को स्टूडेंट्स फिर से स्कूल पहुंचे। हालांकि, हाल ही में आए एक सर्वे में यह सामने आया है कि अभी भी 69 फीसदी पेरेंट्स ऐसे है जो अप्रैल से दोबारा स्कूल खोले जाने के पक्ष में है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लोकलसर्कल्स के सर्वे के मुताबिक पेरेंट्स का कहना है कि अब नए सेशन से ही स्कूलों को दोबारा से खोलना चाहिए।
19,000 से ज्यादा पेरेंट्स पर हुआ सर्वे
इस ऑनलाइन सर्वे में देश भर के 19,000 से ज्यादा पेरेंट्स की इस बारे में राय जानी गई। इस दौरान यह बात सामने आई है कि करीब 69 फीसदी पेरेंट्स अप्रैल, 2021 से शुरू होने वाले नए एकेडमिक सेशन के साथ ही स्कूल दोबारा खोले जाने के समर्थन में हैं। इसके अलावा यह भी पता चला कि अगर अप्रैल,2021 से पहले कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो जाती है, तो सिर्फ 26 प्रतिशत भारतीय पेरेंट्स ही अपने बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी देंगे।
जनवरी में स्कूल भेजने के पक्ष में सिर्फ 23 फीसदी
इसके अलावा सिर्फ 23 फीसदी पेरेंट्स ऐसे है,जो जनवरी 2021 से ही स्कूल दोबारा शुरू करने के पक्ष में नजर आए। हालांकि, कई अभिभावकों ने कोरोना वायरस के बदलते स्ट्रेन के प्रकोप के बीच बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर डर भी जताया। जबकि, 56 फीसदी अभिभावकों ने कहा कि वे तीन महीने या इससे ज्यादा समय तक इंतजार करेंगे और वैक्सीन से जुड़े परिणामों और निष्कर्षों के आधार पर विचार करेंगे।
कई राज्यों में दोबारा खुले स्कूल
लंबे लॉकडाउन के बाद शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया के बाद कुछ राज्यों ने आंशिक रूप से अक्टूबर में ही बोर्ड कक्षाओं के लिए दोबारा स्कूल खोल दिए हैं। वहीं, उन राज्यों की बात करें जहां इस महीने से स्कूलों को खोले गए हैं, तो इसमें बिहार, असम, केरल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और सिक्किम शामिल हैं। यहां कक्षा 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल फिर से खोल दिए हैं।
यह भी पढ़ें-